उद्धव ठकरे के घर पर आया दाऊद इब्राहिम का धमकी भरा कॉल ,क्या सच में दाऊद ने दी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मारने की धमकी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पर एकहॉक्स  कॉल के आने के बाद यहां से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

Uddhav Thackeray receives threat calls from underworld to blow up Mumbai residence Matoshree | India News | Zee News

आपको बता दें कि शनिवार की रात 10:30 बजे के आसपास एक शख्स ने कॉल करके कहा कि वह  दुबई से बोल  रहा है और उसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ओर से कॉल किया है न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक शिवसेना नेता अनिल परब ने इसे फर्जी कॉल बताया है उन्होंने रविवार की शाम को बताया कि कल 'मातोश्री' पर एक कॉल रिसीव की गई कॉलर ने कहा  कि वह दाऊद गैंग से जुड़ा हुआ है और मुख्यमंत्री से बात करना चाहता है। 

Uddhav Thackeray: CM Uddhav Thackeray comes to work at 2 pm, leaves at 5 | Mumbai News - Times of India

हालांकि यह कोई  धमकी भरी  कॉल नहीं थी पुलिस इस मामले पर जांच करेगी कि यह फर्जी कॉल थी या नहीं   एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से 'मातोश्री 'के कर्मचारी ने बताया कि इस कॉलर ने मातोश्री पर दो बार कॉल किया और कहा था कि दाऊद इब्राहिम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है कर्मचारी ने बताया कि हालांकि टेलीफोन ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को कॉल ट्रांसफर नहीं की कॉलर ने अपनी पहचान नहीं बताई बस इतना ही कहा था कि वह दुबई से दाऊद इब्राहिम की ओर से कॉल कर रहा है। 

Dawood's man' calls up Maharashtra CM Uddhav Thackeray's house, security scaled up | India News – India TV

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई थी जिसके बाद मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई पुलिस कॉल के सोर्स  को भी पता लगाने की कोशिश कर रही है आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित है। 

Uddhav Thackeray takes oath as Maharashtra chief minister - Telegraph India

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35e5P6e

Related Posts:

0 comments: