लॉक डाउन के बीच हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने सामने आयी यह सच्ची कहानी नवी मुंबई के वासी की है।
24 जुलाई की रात28 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अब मैं घर नहीं आ सकता पत्नी कुछ समझ पाती इससे पहले ही पति ने फोन को बंद कर दिया घबराई पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बताया और पति की खोजबीन शुरू हुई वाशी सेक्टर नंबर 17 में सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी बैग और हेलमेट भी मिला व्यक्ति को कुछ पता नहीं चला।
ऐसे भी विनायक वध के मुताबिक वासी सेक्टर नम्बर 17 पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की सीसीटीवी खंगाले गए मोबाइल लोकेशन पता करने की कोशिश गई सड़क से लगी खाड़ी में नाव के जरिए भी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
व्यक्ति ने उस रात फोन 100 नंबर पर भी दो बार डायल किया था इसलिए किसी से दुश्मनी लूटपाट है झगड़े का एंगल से भी जांच की गई इसी बीच पुलिस को लव एंगल की भी जानकारी मिली और जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने नए सिरे से तलाश शुरू की और महीने भर की मेहनत के बाद उसके इंदौर में होने का पता चला।
पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल के मार्गदर्शन में एक टीम इंदौर पहुंची तो व्यक्ति वहां अपनी प्रेमिका के साथ मिला 15 सितंबर को पुलिस उसे पकड़ कर नवी मुंबई लायी।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kw04VX
0 comments: