WHO की मुख्य वैज्ञानिक की घोषणा ,इतने दिनों पहले वेक्सीन आने के कोई आसार नहीं

कोरोनावायरस माहमारी का भय अभी भी देश दुनिया पर छाया हुआ है। 



इसके खात्मे के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक प्रभावी वेक्सीन  तैयार करने में जुटे हुए हैं मगर अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि कोरोना की   वैक्सीन आएगी कब तक और लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्ति मिल सकेगी रूस और चीन जैसे देशों में यह वैक्सीन तीसरे चरण का ट्रायल हुए बिना ही दी जा रही है। 



वहीं दुनियाभर में फैले इस संक्रमण को लेकर डब्ल्यूएचओ भी कई बार अपनी चिंता जता चुका है एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने वैक्सीन को लेकर दिए बयान से लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है दरअसल उन्होंने कहा कि 2022 से पहले पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन का मिल पाना मुश्किल है ऐसे में लोगों के माथे पर एक बार फिर से चिंता की रेखाएं नजर आने लगी है और सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक इस महामारी के डर में लोग जीने को मजबूर रहेंगे। 



वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में दुनिया को वैक्सीन नहीं मिल पाएगी इसकी वजह यह है कि 2021 की शुरुआत में वैक्सीन के प्रभावी नतीजों को देखने की शुरुआत होगी और इसके बाद इसके वितरण के बारे में कोई निर्णय लिया जा सकेगा। 



डब्ल्यूएचओ संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने यह उम्मीद  जरूर जताई है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोवाक्स  प्लान के अंतर्गत अलग-अलग देशों में लोगों तक समान रूप से वैक्सीन पहुंचाने का काम किया जाएगा हालांकि इसके लिए अगले साल तक के मध्य तक वैक्सीन बड़ी मात्रा में तैयार करनी होगी ताकि करोड़ों लोगों तक यह खुराक पहुंचाई जा सके इसके तहत 2021 के आखिर तक वैक्सीन को  अरब खुराक पूरा  करने का लक्ष्य रखा गया है गौरतलब है कि गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ संगठन ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसके मानदंडों के मुताबिक क्लीनिकल परीक्षण के एडवांस स्टेज पर  पहुंची कोई भी वेक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 50 फ़ीसदी भी असरदार नहीं है। 



वही संगठन के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस के मुताबिक फिलहाल अभी तक एक भी वेक्सीन नहीं है जो प्रभावी है उनका कहना है कि वैक्सीन के ट्रायल में कम से कम 1 साल का समय लग जाएगा इस दौरान वैक्सीन के लोगों पर प्रभाव और उसके दुष्प्रभाव को देखा जाएगा ताकि लोगों तक सही वैक्सीन पहुंचे जो उनका महामारी से बचाव कर सकें सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जल्दी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iH6cdm

Related Posts:

0 comments: