योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिया प्रदेश में जॉब्स को लेकर ये सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों को सभी विभागों में रिक्त पदों में 3 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की और छह माह में नियुक्ति पत्र बांटने के निर्देश दे दिए। 



एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोक भवन  में अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी विभागों से खाली पदों का विवरण मांगा और सभी भर्तियां आयोगों को और बोर्ड की बैठक करने का हाथों-हाथ निर्णय लिया उन्होंने कहा कि अब तक हुई तीन लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से अगले 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और 6 महीने के अंदर अंदर सभी नियुक्ति पत्र बांट दिया जाए। 





मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से पारदर्शी और निष्पक्ष भर्तियां हुई है उसी प्रकार पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से अन्य विभागों में जल्दी से जल्दी भर्ती जाए वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रक्रिया को 3 महीने में प्रारंभ करने का निर्देश दिए जाने का संकेत देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस मामले में प्रदेश को 'गड्ढा मुक्त' और 'अपराध मुक्त 'करने के वादे की तारीख पर तारीख नहीं मिलनी चाहिए। 






सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब तक हुई सबसे बड़ी सरकारी भर्तियों में 1,37,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती हो चुकी है इसके अलावा 50,000 टीचर्स  की भी भर्ती हो चुकी है तथा अन्य विभागों में भी एक लाख से अधिक भर्ती हो चुकी है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया।  





इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35Pu8b2

Related Posts:

0 comments: