भारत और रूस के बीच ऐके-47 203 राइफल्स को लेकर डील फाइनल हो गई और अभी इन राइफल्स को भारत में तैयार किया जाएगा।

एके-47 203 को एके-47 राइफल का सबसे एडवांस्ड वर्जन माना जाता है यह अब इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम असाल्ट राइफल की जगह लेगा इस सौदे पर एससीओ समिट के दौरान सहमति बनी है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस में ही मौजूद है खास बात यह है कि पुराने मॉडल से उलट यह राइफल हिमालय जैसे ऊँचे इलाको के लिए काफी बेहतर साबित होगी।

चीन के साथ लद्दाख से लेकर पूर्वोत्तर राज्य की सीमा पर जारीतनाव और हाल के वक्त में हुईसैन्य झड़पों को देखते हुए यह डील एक अहम् मौके पर की गई है भारतीय सेना ने इसका इस्तेमाल 1996 से चला आ रहा है और उसमें हिमालय की ऊंचाई पर जैमिंग और मैगजीन के क्रेक जैसी समस्याएं पैदा होने लगी है रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक इंडियन आर्मी को करीब सात लाख से ज्यादा एके-47 203 राइफल की जरूरत है इनमें से एक लाख राइफल आयात किए जाएंगे जबकि बाकी को देश में ही तैयार किया जाएगा।

रूस निर्मित एके 203 राइफल दुनिया की सबसे आधुनिक और घातक राइफल में से एक है हर राइफल की कीमत 1100 डॉलर हो सकती है इसमें टेक्नोलॉजी।,ट्रांसफर और उत्पादन इकाई स्थापित करने की कीमत शामिल है एके -203 बेहद हल्की और छोटी है जिससे इसे ले जाना आसान है इसमें 7 . 62 एमएम की गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है यह राइफल 1 मिनट में 600 गोलियां या 1 सेकंड में 10 गोलियां दाग सकती है इसे ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों ही मोड पर इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर है सुरक्षाबलों को दी जाने वाली इस रायफल को पूरी तरह से लोड किए जाने के बाद इसका वजन 4 किलोग्राम के आस पास होगा।

आईआरपीएल में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की 50.5 परसेंट हिस्सेदारी होगी इसमें रूस के क्लाशिनकोव ग्रुप का 42 परसेंट का साझेदार होगा वहीं रूस की सरकारी एक्सपोर्ट एजेंसी रसोबोरॉन एक्सपोर्ट बाकी बचे 7 . 5 परसेंट का हिस्सेदारी होगी 7 . 62 into 39 एमएम के राइफल को उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा इस फैक्ट्री का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था .

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hXKXDR
0 comments: