भारत और रूसके बीच हुआ AK-47 203 राइफल्स का करार ,है इतनी ताकतवर दुश्मन की उड़ जायेंगे छक्के

भारत और रूस के बीच ऐके-47 203 राइफल्स को लेकर डील फाइनल हो गई और अभी इन राइफल्स को भारत में तैयार किया जाएगा। 

AK-47 India Russia | India, Russia finalise AK-47 203 rifles deal: report | India News

एके-47 203 को एके-47 राइफल का सबसे एडवांस्ड वर्जन माना जाता है यह अब इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम असाल्ट राइफल की जगह लेगा इस सौदे पर एससीओ समिट  के दौरान सहमति बनी है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस में ही मौजूद है खास बात यह है कि पुराने मॉडल से उलट यह राइफल हिमालय जैसे  ऊँचे इलाको के लिए काफी बेहतर साबित होगी। 

How To Make An AK 47 Full Auto - Easy & Affordable

चीन के साथ लद्दाख से लेकर पूर्वोत्तर राज्य की सीमा पर जारीतनाव और हाल के वक्त में हुईसैन्य  झड़पों को देखते हुए यह डील  एक अहम्  मौके पर की गई है भारतीय सेना ने इसका इस्तेमाल 1996 से चला आ रहा है और उसमें हिमालय की ऊंचाई पर जैमिंग और मैगजीन के क्रेक जैसी समस्याएं पैदा होने लगी है रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक इंडियन आर्मी को करीब सात लाख से ज्यादा एके-47 203 राइफल की जरूरत है इनमें से एक लाख राइफल आयात किए जाएंगे जबकि बाकी को देश में ही तैयार किया जाएगा। 

1 सेकंड में दुश्मनों पर झोंक देगी 10 बुलेट, जानिए कितनी घातक है मेड इन अमेठी AK-203 - The Financial Express

रूस निर्मित एके 203 राइफल दुनिया की सबसे आधुनिक और घातक राइफल में से एक है हर राइफल की कीमत 1100 डॉलर हो सकती है इसमें टेक्नोलॉजी।,ट्रांसफर और उत्पादन इकाई स्थापित करने की कीमत शामिल है एके -203 बेहद हल्की और छोटी है जिससे इसे ले जाना आसान है इसमें 7 . 62 एमएम की गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है यह राइफल 1 मिनट में 600 गोलियां या 1 सेकंड में 10 गोलियां दाग सकती है इसे ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों ही मोड पर इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर है सुरक्षाबलों को दी जाने वाली इस रायफल  को पूरी तरह से लोड किए जाने के बाद इसका वजन 4 किलोग्राम के आस पास होगा। 

India has signed deal with Russian firm to manufacture 750000 AK 203 rifles

आईआरपीएल में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की 50.5 परसेंट हिस्सेदारी होगी इसमें रूस के क्लाशिनकोव ग्रुप का 42 परसेंट का साझेदार होगा वहीं रूस की सरकारी एक्सपोर्ट एजेंसी रसोबोरॉन  एक्सपोर्ट बाकी बचे 7 . 5 परसेंट का हिस्सेदारी होगी 7 . 62 into 39 एमएम के राइफल को उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा इस फैक्ट्री का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था . 

India, Russia Finalise AK-47 203 Rifles Deal: Report

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hXKXDR

Related Posts:

0 comments: