OMG ;कोरोना की सबसे बड़ी आशा ऑक्सफोर्ड का वेक्सीन ट्रायल फेल ,अब वेक्सीन को लेकर है ये आशंका

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अमेरिका में रोक दिया गया है। 

corona vaccine update coronavirus positive news oxford university astra zeneca covid19 vaccine initial trials announcement today | ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहले फेज की ट्रायल के रिजल्ट आज जारी कर सकती ...

रेस में काफी आगे चल रही इस वैक्सीन ट्रायल के स्थगित होने से दुनिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है एक न्यूज के मुताबिक ब्रिटेन में वैक्सीन लेने वाले एक वॉलिंटियर्स की हेल्थ में साइड इफेक्ट देखने के बाद ट्रायल पर रोक लगाई गई है एस्ट्रेजनेका की प्रवक्ता ने बताया कि 'स्टैंडर्ड रिव्यू प्रोसेस' ने सेफ्टी डाटा की अनुमति के लिए वेक्सिनेशन को रोका है इस वैक्सीन कैंडिडेट को अमेरिका और ब्रिटेन में कई जगह पर टेस्ट किया जा रहा था। 

Coronavirus Vaccine Latest News: COVID-19 vaccine by Russia may be available for public use by August 10

लोकल रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा का यह मुद्दा तुरंत सामने नहीं आया था हालांकि वैक्सीन से तबियत बिगड़ने के बाद वोलिएंटर के रिकवर होने की उम्मीद है स्टेट न्यूज़ ने बताया कि इस वैक्सीन ट्रायल को रोकने का असर है  एस्ट्रेजेनेको के बाकी वैक्सीन ट्रायल्स पर भी पड़ा है वैक्सीन निर्माताओं द्वारा किए जा रहे अन्य क्लीनिकल ट्रायल भी इससे प्रभावित हुए हैं एस्ट्रेजनेका के प्रवक्ता ने कहा यह एक रूटीन एक्शन है जो किसी भी बीमारी के होने पर उसकी जांच करते हुए अक्सर होता है। 

कोरोना रिसर्च: फ़ेल हुआ ट्रायल, ऑक्सफोर्ड का बहुचर्चित कोरोना वैक्सीन प्रोजेक्ट नाकाम, थाइलैंड में एक नया ट्रायल शुरू

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि ट्रायल पूरी ईमानदारी से किया जाए प्रवक्ता ने यह भी बताया कि समीक्षा में तेजी लाने और टाइमलाइन पर संभावित प्रभाव को कम करने के लिए काम किया जा रहा है  वैक्सीन की विकास प्रक्रिया से जुड़े एक शख्स के मुताबिक शोधकर्ताओं ने कहा था कि सावधानी को प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए ट्रायल को होल्ड पर रखा गया है एक अन्य व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस घटना का एस्ट्रेजनेका के तमाम वैक्सीन ट्रायल्स पर असर पड़ा है साथ ही अन्यवेक्सीन  निर्माताओं द्वारा किए जा रहे क्लिनिकल ट्रायल्स से प्रभावित हुए हैं। 

Coronavirus Cases, Symptoms, Treatment and Vaccine Latest Update: कोरोना वायरस ने 6.3 लाख लोगों की ली जान, लड़ने के लिए दुनिया कितनी तैयार - The Financial Express

क्लीनिकल ट्रायल पर रोक असामान्य नहीं है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि एस्ट्रेजनेका इसे कितने समय तक होल्ड पर रख सकता है मौजूदा समय में 9 संभावित वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण में है और सभी इस वैश्विक महामारी को काबू करने का नए तरीके के खोजने में जुटे हुए हैं। 

indian corona vaccine update 3 vaccines are being developed One to enter phase 3 trial says NITI Aayog - कोरोना वायरस वैक्सीन के बेहद करीब भारत, शुरू होने जा रहा है फेज-3 का ट्रायल

सूत्रों के मुताबिक शोधकर्ता अब तथाकथित डाटा एंड सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड द्वारा रिव्यू किए गए एक डेटाबेस के आधार पर वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट के अन्य मामलों की जांच में जुट गए हैं अब अगर इस तरह के और भी कई मामले सामने आते हैं तो वैक्सीन का जल्द आना मुश्किल हो जाएगा आपको बता दें कि इससे पहले भारत में इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल किया जाना है। 

DCGI allows second and third stage human trials of Coronavirus vaccine in India | खुशखबरी! भारत में कोरोना के टीके के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी | Hindi

लेकिन चंडीगढ़ के द पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में होने वाला इस वेक्सीन का ट्रायल 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है यह ट्रायल सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू किया जाना था इस हफ्ते में देरीके पीछे सुरक्षा के कारण बताए जा रहे हैं। 

2,700 students vaccinated against cervical cancer so far, more than 9 in 10 eligible opt in - TODAYonline

डाटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड ने न्यूज़ एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि सेफ्टी अप्रूवल  मिलने पाने की वजह से इस ट्रायल को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है इस ट्रायल के लिए सौ लोगों को चुना गया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2GCeHs0

Related Posts:

0 comments: