अब चाँद पर भी पहुंचने वाला है 4 G नेटवर्क ,नासा ने इस कम्पनी के साथ मिलकर शुरू किया ये प्रोजेक्ट

अब चांद पर भी जल्दी ही हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। 


अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और नोकिया ने मिलकर चांद पर  4G LTEकनेक्टिविटी पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं इसके बाद उसे 5G में अपग्रेड किया जाएगा नासा की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर काम करने की शुरू करने के लिए नोकिया को यूएसडी 14. 1 मिलियन का फंड मुहैया करवाया जाएगा आपको बता दें कि NASA Artemin Program के तहत 2024 तक चांद पर मेंड मिशन भेजने की तैयारी में है नोकिया ने कहा है कि नासा NASA Artemin Program  के दौरान कम्युनिकेशन में बड़ा रोल प्ले करेगा स्पेस एजेंसी नासा ने टोटल 14 अमेरिकी कंपनियों को चुना है जो  चांद पर 4G नेटवर्क के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। 



इस मिशन के लिए कुल यूएसडी 370 मिलीयन फंड का आवंटित किया गया है नोकिया ने कहा है कि अंतरिक्ष में पहला वायरलेस ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सिस्टम 2022 के आखिर में चंद्रमा की सतह पर बनाया जाएगा कंपनी ने बताया कि नेटवर्क अंतरिक्ष यात्रियों को आवाज और वीडियो कम्युनिकेशन करने की सुविधा देगा। 


आपको बता दें कि नोकिया की रिसर्च आर्म बेल ,लैब्स ने ट्वीट करके इस बारे में खुशी जाहिर की है उन्होंने ट्विटर पर लिखा चंद्रमा के लिए 'टिप्पिंग प्वाइंट' प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रमुख भागीदार के रूप में नासा द्वारा चुने जाने पर हम बेहद उत्साहित हैं इससे चांद की सतह पर मानव की स्थाई उपस्थिति की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने में मदद मिलेगी। 


कंपनी ने बताया कि नेटवर्क को इस तरह से लॉन्च  किया जाएगा कि वह लॉन्चिंग और लैंडिंग की सभी जानकारी आसानी से दे सके आपको बता दें की इसको  कठोर ,आकार ,वजन और बिजली की कमी को पूरा करने के लिए कांटेक्ट करके चांद पर भेजा जाएगा इसके अलावा यह कंपनियां चांद पर सरफेस पावर जनरेशन और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी को भी लगाएगी इन हाई टेक्नोलॉजी के आधार पर चांद पर 4G नेटवर्क लगाया जाएगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2T9UeOm

Related Posts:

0 comments: