बिग बॉस 14 में गौहर खान के साथ बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ अपने कनेक्शन के बारे में बात की।
सिद्धार्थ ने कहा कि शहनाज बिग बॉस के घर में कमजोर थी इसके लिए उन्हें सुरक्षात्मक महसूस कराते थे बिग बॉस 14 में कुछ दिन पहले शुरू हुआ है और कुछ दिनों में हमने बहुत सारे नाटक देखें हैं प्रतियोगि मनोरंजक है तो प्रशंसक सिद्धांत शुक्ला , हिना खान और गौहर खान को देखने के लिए भी उत्साहित हैं।
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को दर्शकों को काफी पसंद आई थी अब बिग बॉस 14 में गौहर खान के साथ बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ अपने कनेक्शन के बारे में बात की उन्होंने कहा कि शहनाज गिल थोड़ी इमोशनल थी इसलिए वह उन्हें सुरक्षात्मक महसूस करवाते थे।
वूट द्वारा शेयर किए गए अतिरिक्त मसाला क्लिप में सिद्धार्थ और गौहर को एक दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है वह इस बात पर चर्चा कर रहे हैं यह किसी अन्य व्यक्ति में कौन सा गुण है जो सिद्धार्थ को पसंद है आप यहां पर इस वीडियो में देख सकते हैं कि सिद्धार्थ और गौहर के बीच में क्या बातचीत हुई।
According to shukla jee, There was no other connection between them.He was just protecting her from being used by others cause she was vulnerableBut i think @sidharth_shuklaYou were the one who used her & still using her #ShehnaazGill #Shehnaazian pic.twitter.com/LZuFpWk6bf— Shehnaaz Gill's BFF ( Best Fan Forever 😎) (@ShehnaazGill_PK) October 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SFCFW4
0 comments: