बरेली के किला थाना इलाके की लड़की मंगलवार को अदालत में दिए बयान में बिलाल का बचाव करते हुए उस पर अपने अपहरण के आरोप को नकार दिया।
उसने कहा कि वह बिलाल के साथ मर्जी से गई थी मगर अब अपने मम्मी पापा के साथ जाना चाहती हूं अदालत के आदेश पर इसके बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर शाम ढले उसके परिवार को सौंप दिया इससे पहले पुलिस ने मंगलवार सुबह 8:45 बजे लड़की को नारी निकेतन से निकाला और 9:30 बजे ही उसे अदालत लेकर पहुंच गई12:15 बजे अदालत की कार्रवाई शुरू होने तक लड़की महिला पुलिस की अभिरक्षा में बैठी रही इसके बाद 20 मिनट तक लड़की का बयान कलम बाद किया और फिर उसे कड़ी सुरक्षा घेरे में अदालत के दूसरे हिस्से में ले जाया गया गया।
कुछ देर बाद थाना किला के विवेचक अजय शुक्ला लड़की के कमल बंद बयान का अवलोकन करने अदालत पहुंचे और फिर इस संबंध में एसएसपी को रिपोर्ट दी लड़की के बयान के आधार पर एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि लड़की ने अपने अपहरण की बात नकारी है अदालत ने कहा कि वह बालिग है और मर्जी से बिलाल के साथ गई थी हालांकि इसके साथ ही उसने मम्मी पापा के साथ जाने की इच्छा जताई है।
कोर्ट में कागज तैयार करने के बाद शाम 6:30 बजे उसे पिता को सुपुर्द कर दिया गया लड़की ने अदालत में बिलाल पर अपहरण का आरोप गलत बताया और माता पिता के साथ घर चली गई बिलाल पर चोरी और जालसाजी कर आधार कार्ड बनवाने का आरोप है जिसकी वजह से वह जेल में है विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oAq05u
0 comments: