आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
आजकल बढ़ते प्याज के रेट से आम जनता से काफी परेशानी समस्या को देखते हुए सरकार ने 100000 टन प्याज इंपोर्ट करने का फैसला लिया है सरकार के इस कदम से प्याज की ऊंची कीमतों से आमजन को राहत मिलेगी आपको बता दें कि यह प्याज अफगानिस्तान से खरीदा जाएगा सरकार के प्लान के मुताबिक हर दिन देश में 4000 टन प्याज भारत आएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्याज की कीमत कम करने के लिए सरकार ने प्याज इंपोर्ट करने का फैसला लिया है भारत अफगानिस्तान से भारत 100000 टन प्याज इम्पोर्ट करेगा ऐसा माना जा रहा है कि अगले 1 महीने के अंदर प्याज की नई फसल बाजार में आने लगेगी और इम्पोर्ट प्याज की मदद से कीमतों में राहत रहेगी अब जनता को महंगा प्याज खरीदना नहीं पड़ेगा।
सरकार ने प्याज के आयात का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार के पास केवल 25हजार टन का सुरक्षित भंडार ही बचा हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर के पहले हफ्ते तक यह प्याज खत्म हो सकता है फिलहाल इस समय देश में प्याज की खुदरा कीमत लगभग ₹75 किलो के पार है।
ऐसे में केंद्र कीमतों को नियंत्रण रखने और मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने पर आज इंपोर्ट करने का फैसला लिया है आपको बता दें की नियंत्रित कीमतों को नियंत्रित करने के लिए नाफेड सुरक्षित भंडार से प्याज बाजार में उतार रहा है नाफेड ने इस साल के लिए करीब एक लाख तक की प्याज की खरीद की थी इसके अलावा नाफेड के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने एक खास बातचीत में बताया कि जल्द ही ₹21 प्रति किलो के रेट से राज्यों को प्याज भेजे जाएंगे।
इसके बाद ट्रांसपोर्ट और दूसरे खर्चे जोड़कर वह अपने हिसाब से उस प्याज को बाजारों में बेच सकेंगे वहीं दिल्ली में हम सफल के तौर पर ₹28 किलो रेट के प्याज बिकवा रहे हैं जानकारों की माने तो ना फिर से ₹21 किलो प्याज मिलने के बाद राज्य अपने खर्चे जोड़कर ज्यादा से ज्यादा ₹30 प्रति किलो की रेट से प्याज को आराम से बेच सकेंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oGF023
0 comments: