'रियल मी' करेगी जल्द ही अपने स्मार्ट फोन को लॉन्च भारत में ,यहां जाने उसके शानदार फीचर्स और खासियत के बारे में

स्मार्टफोन निर्माताकम्पनी 'रियल मी'  भारत में जल्दी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। 


यह नया स्मार्टफोन 'रियल मी सी17' होगा फोन को भारत से पहले बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है  लीक रिपोर्ट के मुताबिक रियल में कंपनी नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है बांग्लादेश में रियल मी स्मार्टफोन को करीब ₹15,990 में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपए में करीब ₹13,000 में आएगा ऐसे में कंपनी स्मार्टफोन को भारत में ₹13000 से कम कीमत में पेश कर सकती है। 


रियल मी का अपकमिंग स्मार्टफोन रियल मी 17 6GB रैम और 128GB में आएगा इस फोन को कंपनी भारतीय मार्केट में दो कलर लेक ग्रीन और नेवी ब्लू में पेश करने की तैयारी कर रही है 1 महीने पहले कंपनी के सपोर्ट पेज पर स्पॉट  किया गया था जिससे  फोन के जल्द भारत में लांच इन की संभावना जाहिर की जा रही थी। 


रियल मी 17 स्मार्टफोन में 6 .5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले दी जा सकती है जो 7720 x 1600 पिक्सेलरेजोयुलेशन  के साथ आएगी इसका रिफ्रेश रेट 90  h z  होगा फोन का स्क्रीन टू  बॉडी रेशों 90% होगा फोन के प्रोडक्शन के लिए कंपनी की तरफ से रियल मी सी  17 स्मार्टफोन में  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया जाएगा। 


फोन एंड्राइड 10 बेस्ट रियल UI पर काम करेगा ववही प्रोसेसर के तौर पर Realme C17 में octa-core Snapdragon 460 दिया जा सकता है फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया  जा सकेगा।  


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HLd6AA

Related Posts:

0 comments: