मध्यम वर्गीय लोगो के लिए बजट में हुए ये तगड़े फैसले ,मोदी मोदी के नारो से गूंजा पूरा संसद

केंद्र सरकार ने 2019 का अंतरिम बजट पेश किया है इस बजट ने मध्यम वर्ग के लोगो को राहत दी है इस बजट में किसानो और आम आदमी के लिए कई बड़े फैसले लिए गए है। 



पियूष गोयल ने मिडिल क्लास को राहत देते हुए टैक्स की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी यानी की अब पांच लाख रूपये की आमदनी टेक्स के दायरे में रहेगी अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगता था।



सरकार  के इस कदम से मिडिल क्लास को काफी राहत महसूस हो रही है टैक्स छूट की घोषणा के बाद संसद में कुछ देर तक मोदी मोदी के नारे लगते रहे बजट को पेश करने से पहले मिडिल क्लास को उम्मीद थी की सरकार अपने अंतरिम बजट में टेक्स में छूट दे सकती है।



 इस उम्मीद के मुताबिक सरकार ने मध्यम वर्ग को टेक्स में छूट देने का एलान किया है टेक्स में छूट का ये फायदा 3 करोड़ लोगो मिलेगा इसके आलावा सरकार ने  ग्रेच्युटी लिमिट और बोनस पर भी आम आदमी एवं मध्यमवर्ग का ख्याल रखा है सरकर ने टेक्स फ्री ग्रेच्युटी लिमिट 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रूपये कर दी है।



 इसके आलावा  21,000 मासिक कमाई करने वाले कर्मचारी भी बोनस पाने के हकदार होंगे सरकर ने आम आदमी के हित में कदम उठाते हुए मजदूरों को गारंटीड पेंशन देने का फैसला किया है सरकर ने 100 रूपये हर महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की है।



इस बजट में गोयल ने कहा की मजदूर की आउट होने पर अब ढाई लाख की जगह 6 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा इसके साथ ही मजदूरों का बोनस बढ़कर 7 हजार रूपये करने की घोषणा की गयी है उन्होंने कहा की सरकार किसानो को क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध करवाएगी एनपीएस, चिकित्सा बीमा और आवास ऋण के ब्याज भुगतान को जोड़ने पर यह सीमा और बढ़ जाएगी।



 वित्त मंत्री ने बैंकों और डाक खाकघर की बचत योजनाओं पर मिलने वाले सालना 40000 रुपये तक के ब्याज को स्रोत पर कर की कटौती (टीडीएस) से छूट दे दी है अभी छूट 10000 रुपये तक के ब्याज पर थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2S5mILf

Related Posts:

0 comments: