केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनावो से अपना अंतिम बजट जनता के सामने पेश कर दिया।
इस बजट को वित् मंत्री पियूष गोयल ने पेश किया वित् मंत्री ने इस बजट के भाषण में कहा की 2022 तक देश के सभी घरो में टॉयलेट होंगे और किसानों की हालत भी सही होगी पियूष गोयल ने कहा की भारत ग्रोथ के रस्ते तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने कहा, 'FY19 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है।
यूपीए-2 के समय औसत महंगाई 10 फीसदी से ज्यादा थी और करंट अकाउंट घाटा 2.5 फीसदी रहेगा गोयल ने अपने भाषण में कहा की 2022 तक नये भारत का उदय होगा इस सरकार ने देश में कई आर्थिक सुधर किया है।
2019 के इस आखिरी बजट की सबसे मुख्य बाते ये है जिनपर आप गौर कर सकते है।
किसान- 6 हजार सलाना (2 हेक्टेयर से कम के किसान)
नौकरियों- गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण
टैक्स छूट- 5 लाख तक
ग्रैच्युटी - 10 से बढ़ाकर 20 लाख
श्रमिक मुआवजा- 2.5 से 6 लाख रुपये।
सौभाग्य योजना- सभी घरों को मुफ्त बिजली
टैक्स से कितनों को फायदा- 3 लाख लोग
स्टैंडर्ड डिडक्शन- 40 लाख से बढ़ाकर 50 लाख
बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर लोन नहीं
दूसरा मकान खरीदने से टैक्स में राहत।
पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़
हादसे की सूरत में ईपीएफओ की बीमा 6 लाख।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2WyQvuf
0 comments: