कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित लोगो क़दीमाग पहुंच सकता है 10 साल पीछे ,यहां पर शोध में हुआ खुलासा

कोरोना से उभरे लोगों के दिमाग पर भी वायरस का असर हो सकता है। 


इतना ही नहीं संक्रमण के सबसे बुरे मामले में तो मानसिक गिरावट इतनी हो सकती है कि लोग 10 साल की उम्र तक पीछे जा सकते हैं इंपीरियल कॉलेज लंदन के डॉक्टर एडम हेंपशायर के नेतृत्व में 84000 से अधिक लोगों पर किए गए अध्ययन में पाया गया है कि कुछ गंभीर मामलों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण महीनों के लिए संख्यात्मक या ज्ञान संबंधी कमी आई कॉग्निटिव डिफेसिट्स  से मतलब जानने तक करने और याददाश्त की क्षमता में कमी आना है। 


शोधकर्ताओं ने अपने निष्कर्षों में लिखा है हमारे विश्लेषण बताते हैं कि कोरोना के कॉनिक्त कॉग्निटिव परिणाम है कोरोना के लक्षण जाने के बाद भी लोगों के दिमाग की क्षमता पहले जैसी नहीं रही थी बल्कि उन में कमी आई थी संख्यात्मक परीक्षण में मापा जाता है कि मस्तिष्क कितनी अच्छी तरह से कार्य करता है जैसे कि शब्दों को याद रखना या डॉट्स को जोड़ना आदि अल्जाइमर जैसी बीमारियों में मस्तिष्क के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए ऐसे ही परीक्षण किए जाते हैं। 


हेंपशायर की टीम ने भी 84,285 लोगों की ऐसी परीक्षण के मामलों परिणामों का विश्लेषण किया तो पता चला कि लोगों की क्षमता पर पर्याप्त पर भी असर हुआ था ऐसे लोग जिन्हें कोरोना के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनमें सबसे बुरे मामलों में 20 साल 70 साल तक के लोगों में संघात्मक क्षमता में 10 साल की औसत गिरावट देखी गई वैज्ञनिकिस अध्ययन  में सीधे तौर पर शामिल नहीं थे इसलिए इसके परिणामों का कुछ सावधानी के साथ देखा जाना चाहिए। 


एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में  एप्लाइड न्यूरोइमेजिंग के प्रोफेसर जोआना वार्डलाव  ने कहा कि जिन लोगों पर अध्ययन किया गया उनके कोरोना संक्रमित होने से पहले की संज्ञानात्मक क्षमता का पता नहीं था और नतीजे भी लंबे समय के प्रभाव को दर्शाने में सक्षम नहीं है इसलिए यह प्रभाव अल्पकालिक हो सकता है वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में मेडिकल इमेजिंग साइंस के प्रोफेसर डायरेक्ट हिल ने भी कहा कि है निष्कर्ष पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं हो सकते हैं क्योंकि वह पहले और बाद की स्थिति की तुलना नहीं करते। 



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2G5m9Mx

Related Posts:

0 comments: