दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक ने अपने शावकों के साथ बाघिन के' शानदार और सुंदर दृश्य' को कैमरे में कैद करने में कामयाबी हासिल की है।
नाइट फॉल के बाद फिल्माए गए वीडियो में बाघिन को उसके चार शावकों के परिवार के साथ सैर पर जाते हुए देखा जा सकता है वीडियो को इन इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले बाघिन कार से दूर चला जाती है उसके आसपासशावक घूम रहे होते हैं जैसे ही वह फील्ड डायरेक्टर को शूट करते हुए देखती है तो शावक के साथ उनके करीब आ जाती है और कुछ देर वहीं रहने के बाद वापस चली जाती है।
वरिष्ठ भारतीय सेवा अधिकारी रमेश पांडे वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'यह देखने लायक था उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए लिखा 'फील्ड डायरेक्टर द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ बाघिन की शानदार और सुंदर कैप्चर देखने लायक वीडियो है।
Brilliant and beautiful capture of tigress with cubs in Dudhwa Tiger Reserve by Field Director. A worth watch. @ntca_india @UpforestUp pic.twitter.com/1maLjD13K7
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) November 9, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36lFzpl
0 comments: