योग गुरु बाबा रामदेव के भाई को बनाया गया रूचि सोया कम्पनी का एमडी ,यहां जाने कितनी लेंगे सालाना सेलेरी

पतंजलि ग्रुप के संरक्षण योग गुरु  बाबा रामदेव के छोटे भाई राम भरत और उनके वरिष्ठ सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को रुचि सोया के बोर्ड में जगह दी गई है। 


राम भरत को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और आचार्य बालकृष्ण को चेयरमैन बनाया गया है हालांकि इस पर अभी शेयरधारकों से मंजूरी ली जानी बाकी है गौरतलब है कि न्यूट्रीला फूड बेचने वाली सोया बोर्ड कंपनी रुचि सोया को पतंजलि ग्रुप ने पिछले साल ही 4350 करोड रुपए में खरीदा है। 


रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को नोटिस जारी कर 41 साल के राम भरत को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी है बाबा रामदेव को भी कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया है रुचि सोया को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि ग्रामोद्योग के कंसोर्टियम ने मिलकर खरीदा था  अब नए मैनेजमेंट को बोर्ड चुनने का अधिकार है। 


रुचि सोया ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 19 अगस्त 2020 को आयोजित बैठक में श्री राम भगत को 19 अगस्त 2020 से 17 दिसंबर 2020 तक के लिए बनाया है उनका पद  पूर्णकालिक निदेशक   की जगह मैनेजिंग डायरेक्टर का होगा। 


नोटिस के मुताबिक राम भरत को सालाना केवल ₹1 की सैलरी दी जाएगी यानी वह सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से ही सैलरी लेंगे और एक तरह से कंपनी की सेवा करें इसी तरह आचार्य बालकृष्ण भी सालाना ₹1 की प्रतीकात्मक सैलरी लेंगे।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lqagz6

Related Posts:

0 comments: