दिव्यांग की मदद करने के लिए शख्स दिल्ली के कनॉट प्लेस पर स्टंट किए और उनके लिए पैसे इकट्ठे किए हाथ में पैसों को देख दिव्यांग के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा।
Anyone can do something to #help someone!#HelpChain.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 25, 2020
VC - Social Media. pic.twitter.com/E5Rj8EKHQ5
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली के कनॉट पैलेस पर एक दिव्यांग भीख मांग रहा था तभी वहां के एक शख्स निकल रहा था जैसे इसने दिव्यांग को भीख मांगते हुए देखा तो उसने दिव्यांग के सामने एक रुमाल रखा और स्टंट करने लगा उसके स्टंट को देख लो रुमाल में पैसे रखने लगे पैसे इख्ठे करने के बाद उसने दिव्यांगों का पैसों से भरा रुमाल दे दिया।
Wah👌👌👏
— Shyamdhangar@850gmail. Com (@Shyamdhangar852) November 25, 2020
पैसों को देख दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान आ गई वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस ने कैप्शन में लिखा' कोई भी मदद करने के लिए कुछ भी कर सकता है' इस वीडियो को दीपांशु काबरा ने 25 नवंबर को शेयर किया था और कुछ ही मिनटों में इसका 1000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।
👍🙏👌.sir
— Padmapadmapv. (@padmapadmapv) November 25, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/366jvjA
0 comments: