क्या आपकी हमेशा अपने पार्टनर के साथ लड़ाई होती रहती है तो बाते आपके बड़े काम की है

ऐसे लोग शायद ही मिले जो जिनकी पार्टनर से कभी नोंकझोंक  या अनबन  हुई हो रिलेशनशिप में एक आम बात है। 


लेकिन अगर यह सीमा बढ़ने  लगे तो संबंध टूटने का खतरा भी पैदा हो सकता है फिलहाल कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉक डाउन की वजह से भी ज्यादातर लोग मानसिक रूप से परेशान है ऐसे में खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए कि संबंध बनाने में बरसो लग जाते हैं लेकिन यह झटके में टूट सकते हैं आज हम आपको संबंध को ठीक रखने के कुछ टिप्स बताते हैं। 


1 कुछ लोग काफी जिद्दी स्वभाव के होते हैं और वे चाहते हैं कि उन्होंने जो बात कही है वह हर वह बात हर हाल में मानी जाए किसी तरह को मारने के लिए तैयार नहीं होते शुरुआती दौर में भी कोई हद एक हद तक जिस को झेल सकता है लेकिन जब लिमिट को कॉल करने लगती है तो लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं कई बार पार्टनर लड़ झगड़कर शांत हो जाते हैंतो कई बार  रिश्ते में दरार भी पड़ जाती है। 


 2 अगर पार्टनर के बीच किसी भी मुद्दे को लेकर मतभेद हो तो बहस  करना गलत नहीं है लेकिन उसकी एक सीमा होनी चाहिए गैर जरूरी बहस से हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए बहस कर रहे हो तो उसके कुछ नियमों का पालन करना चाहिए बहस किसी मुद्दे पर करें उसे लेकर इस हद तक उत्तेजित ना हो की लड़ाई झगड़े और मारपीट की नौबत आ जाए। 


 3 हमेशा इस बात का ध्यान रखें   की  दूसरे के साथ वैसा ही बर्ताव करना जरूरी जैसा आप अपने साथ पसंद करते हैं अगर आप और आपके साथी में एक ही बात को लेकर बार-बार या बहस या  लड़ाई हो रही है तो इसका निपटारा करने के लिए समस्या की जड़ तक पहुंचे कौन सी ऐसी बातें हैं जिन पर आमराय बनाना संभव है और कौन सी नहीं इस पर विचार करें अगर आपको लगे कि किसी मित्र या फैमिली मेंबर की सलाह से इन मुद्दों का समाधान बेहतर तरीके से हो सकता है तो आप जरूर उनसे सलाह ले। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/364zkHA

Related Posts:

0 comments: