भारत में बन रही इस वेक्सीन को लेकर हुआ दावा की ये वेक्सीन के दो फुल डोज होंगे 90 परसेंट तक असरदार

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका  के कोरोना वैक्सीन के फूल डोज काफी अच्छा रेस्पॉन्स इम्यून रिस्पांस दे रहे हैं। 


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक उसकी वैक्सीन एक पूरी  डोज के बाद आदि बूस्टर डोज के मुकाबले दो पूरी डोज दिए जाने पर ज्यादा बेहतर इम्यून रिस्पांस देती है यह दवा वैक्सीन के आखिरी ट्रायल के नतीजों के सामने आए तथ्य के बिल्कुल अलग है भारत में यह  वेक्सीन पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बन रही है इस दावे में कहा गया था कि वैक्सीन की  एफकेसी  उस समय ज्यादा रही थी जब एक फुल डोज के बाद और आदिडोज और दी गई थी ना कि 2 फुल डोज देने पर। 


गुरुवार को जारी से  1/2  क्लिनिकल ट्रायल की डिटेल्स में हाफ डोज/ फुल डोज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है यूनिवर्सिटी के एक बयान के मुताबिक पहले हमने एक फूल और एक हाफ डोज  देकर ट्रायल किया था यही नहीं वॉलिंटियर को डोज  दी गई थी लेकिन अब दो फुल डोज दिए गए हैं और इसके नतीजे काफी अच्छे आए हैं ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के आखिरी नतीजों में डोज  की स्ट्रेंथ के हिसाब से वैक्सीन या तो 90 परसेंट या 62 परसेंट असरदार बताई गई थी वैज्ञानिकों के अनुसार  औसत एफकेसी 70% के आसपास थी मगर कुछ ही देर बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे। 


  जिस डोज पैटर्न से वेक्सीन 90 परसेंट असरदार हो रही थी उसमें पार्टिसिपेंट को पहले आधी डोज दी गयी  फिर 1 महीने बाद बाद में पता चला कि कंपनी ने किसी पार्टिसिपेट को आधी डोज की सोची भी नहीं थी ब्रिटिश रिसर्च अपने ट्रायल के दौरान फुल डोज की ही देने की सोच रहे थे लेकिन एक मिस  कैलकुलेशन के कारण यह नतीजा हुआ कि  वोलियंटर्स को आदि  डोज  दी गई इसी के चलते रिसर्चस एक अलग डोज पैटर्न तक पहुंच गए। 


एक्सपर्ट्स की मानें तो इस उपयोगी गलती तो कह रहे हैं लेकिन कंपनी से शुरुआत में गलती  की जानकारी नहीं दी थी और जिसकी वजह से उनकी मंशा से संदेह के घेरे में आ गई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की वैक्सीन के लिए 50 परसेंट ऐसे किसी का पैमाना रखा है उस पर ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन खरी उतरती है वैक्सीन अपने  सेफ्टी ट्रायल्स में सफल रही और कई देशों में इसका एडमिनिस्टर शुरू हो गया है ऑक्सफोर्ड  वेक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल के लिए सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी अप्लाई कर रखा है सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने एस्ट्रेजनेका के साथ वैक्सीन के ट्रायल और मैन्युफैक्चरिंग की डील की थी भारत का यह टीका कोविशील्ड  नाम से उपलब्ध होगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37xreIp

Related Posts:

0 comments: