पुलिस वालों को लेकर अफवाह है कि वो किसी की मदद नहीं करते लेकिन हाल ही में एक महिला एसएचओ काफी तारीफ हो रही है इन्होंने ड्यूटी के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मदद की।
एसएचओ महिला का नाम एकता सिंह है जो ठंड में नंगे पैर घूम रही एक बुजुर्ग महिला को देखकर उनका दिल पसीज गया और उन्होंने अपने पैसों से जूते खरीद कर खुद बुजुर्ग कोपहनायेयह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का बताया जाता है।
जनपद -मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल ,सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल , बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते। pic.twitter.com/sloUgBCdjn
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) December 14, 2020
एकता ने महिला से बात की तो पाया कि वह काफी गरीब और जूते खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं है मैनपुरी पुलिस के ट्विटर पेज ने इन तस्वीरों को शेयर किया है फोटो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला एसएचओ को आशीर्वाद भी दे रही है
Wow ❤️❤️दिल को छू लेती हैं, ऐसी तस्वीरबहुत अच्छा कार्य यूपी पुलिस के द्वारा 🙏🙏— Abhijeet tiwari (@iamabhijeet12) December 15, 2020
बहुत ही सराहनीय कार्य इससे जनता में पुलिस के के प्रति नजरिया में बदलाव आएगा
— harnath singh (@harnath1964) December 15, 2020
सब पुलिस बाले ऐसे ही हो तो क्या बात है बहुत सुन्दर
— Bhupender Singh (@Bhupend87325704) December 14, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mvL6j9
0 comments: