इन दिनों यूट्यूब और वि लॉगिंग का ट्रेड काफी चल रहा है कई लोगविलॉग बनकर यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करते हैं।
मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बड़ा नाम कमाते हैं युटुब पर आपको हर तरह की जानकारी और कंटेंट से जुड़ी वीडियो दिख जाएंगे कंटेंट पोस्ट करके कई यूट्यूब पर काफी फेमस भी हो चुके हैं हाल ही में फ़ोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यूट्यूब की लिस्ट जारी की है जिसको आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक 9 साल के बच्चे ने बाजी मार ली।
अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले रयान काजी ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यूट्यूब वर्ष की फॉर्ब्स 2020 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है आपको बता दे की रयान केवल 9 साल के हैं और रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस साल 29. 5 मिलियन डॉलर की कमाई की है रेहान के यूट्यूब चैनल का नाम रयान वर्ल्ड है उनके यूट्यूब चैनल पर 41. 7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।
रयान अपने अनबॉक्सिंग वीडियोज के लिए फेमस है रयान अपने वीडियो में खिलौनों को पैकेज से निकालकर उनके बारे में अपने सब्सक्राइब को बताते हैं रेहान के चैनल पर 12. 2 मिलियन तक हो जाते हैं अनबॉक्सिंग के अलावा रहमान खुद से किए साइंस एक्सपेरिमेंट के वीडियोस भी करते हैं रिपोर्ट के अनुसार रयान काजी खुद का सामान भी बेचते हैं जिसमें खिलौने ,बैगपैक ,मंजन और कई तरह के सामान शामिल है रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल रयान ने 200 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38u7LYm
0 comments: