विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से देश में तिलहन सरसों ,मूंगफली ,सोयाबीन और बिनोला द सीपीयू एवं पैमलिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
बाजार सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को शिकागो ,मलेशिया ,एक्सचेंज में तेजी के समय तेजी की न्यूज़ का असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया तथा विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में अचानक से तेजी आई पशु आहार में इस्तेमाल होने वाले मक्का खल में भी तेजी रही उन्होंने बताया कि आगरा की सलोनी मंडी में सरसों दाना ₹65 के पीछे भाव से बढ़कर ₹67 हो गया जिसकी वजह से स्थानीय मंडी में सरसों की तेल की कीमतों में सुधार है आप इसी प्रकार किसानों द्वारा सस्ते में बिकवाली से बचने तथा विदेशों में हल्की तेल निर्यात मांग के कारण मूंगफली गिरी और मूंगफली तेल भी मजबूत हुई है।
आईटेल के मुकाबले 15% सस्ता होने के कारण देश में तेल की मांग बढ़ी है सोयाबीन के संदर्भ में सूत्रों ने कहा कि मौजूदा आयात शुल्क मूल्य के हिसाब से और मुनाफा जोड़कर और वस्तु एवं सेवा कर भुगतान के बाद पंजाब में सोयाबीनकरने का भाव ₹129 किलो बैठता है इसके मुकाबले देश में बिनौला तेल का भाव ₹111 किलो है इसी प्रकार जीएसटी मुनाफा और तमाम खर्चा सहित रिफाइंड का भाव ₹132 किलो इसके मुकाबले तेल का भाव ₹121 किलो रहा।
सामान्य कारोबार और सामान्य मांग के बीच मलेशिया एक्सचेंज के तेज होने तथा इंडोनेशिया के बाद मलेशिया द्वारा निर्यात शुल्क बढ़ाने से सीपीओ पामोलिन तेल में भी सुधार दिखा है उन्होंने कहा कि किसानों में दूध उत्पादन तथा की दूध में वसा की मात्रा को बढ़ाने में सहायक मानी जाने वाली मक्का खल की मांग बढ़ने से कीमतों में लगभग ₹75 की बढ़ोतरी हुई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aIdFrp
0 comments: