शिव के इस अनोखे स्वरूप को प्रशाद में पसंद है चिकन ,मछली और ऑमलेट यहां जाने क्या है इसका कारण

वैसे तो आपने कई मंदिरों में विशेष आरती और मंदिर में लगने वाले भोग के बारे में काफी सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं जहां प्रसाद के रूप में टॉफी बिस्किट के अलावा मांस मदिरा का भोग भी लगाया जाता है। 


यह मंदिर कहीं और नहीं बल्कि धर्म नगरी काशी में है और यह मंदिरबाबा बटुक भैरव नाथ का है जहां श्रद्धालु भक्त रूपी भगवान शिव का भोग मांस -मदिरा के साथ बच्चों का मन मोहने वाली टॉफी बिस्कुट का भोग लगाकर उन्हें खुश कर अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं आपको सुनकर हैरानी होगी कि महादेव का ऐसा दरबार जहां महादेव एक सात्विक- राजसिक और तामसिक तीनों रूपों में विराजते हैं। 


धर्म की नगरी काशी में शरद ऋतु में विशेष दिन बाबा का जो त्रिगुणात्मक  श्रृंगार किया जाता है सुबह बाल बटुक के रूप में जो भैरव को टॉफी बिस्कुट फल  का भोग लगाया जाता है दोपहर को राजसी रुप में महादेव को चावल ,दाल ,रोटी और सब्जी का भोग दिया जाता है और शाम को महा आरती के बाद  भैरव के रूप में मटन करी ,चिकन करी मछली के साथ ऑमलेट का भोग भी लगाया जाता है इतना ही भैरव को प्र्शन्न करने के लिए  शराब के खप्पर भरे जाते हैं मंदिर के महंत भास्कर पुरी ने बताया दुनिया का सबसे अद्भुत दरबार है जहां शिव तीनो रूप में विराजते हैं। 


भास्कर ने बताया कि बाल रूप बटुक को  टॉफी फलो का भोग  लगाया जाता है दोपहर को रूप में वस्त्र को बदल दिया जाता है और उन्हें चावल। दाल। सब्जी आदि का भोग लगाया जाता है शाम को बाबा अलौकिक रूप में आते हैं और इस समय बाबा मदिरा के साथ मीट ,मछली अंडे का भोग लगाया जाता है बाबा इस समय तामसी रूप में होते हैं इसलिए चीजों का भोग लगाया जाता है। 


विशेष तरह का अनुष्ठान  किया जाता है और उन्हें शराब से नहलाया जाता है   अग्नि  कुंड में स्वतः ही अग्नि को   प्रज्वल्लित किया जाता है शिव नगरी में बाल स्वरूप में विराज ने वाले बटुक भैरव की महिमा जग जाहिर है इनकी कृपा मात्र से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं इसलिए काशी   में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद भैरव के दर्शन अनिवार्य है पूजा चाहे तामसी हो या साधारण बाल बटुक भैरव भक्ति की   हर भक्त  की भक्ति को हर रूप में स्वीकार करते हैं। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38uClRu

Related Posts:

0 comments: