कुछ महीने पहले ग्राहक ना आने की वजह से परेशान होकर इस ढाबे का मालिक कांता प्रसाद रो रो पड़ा था यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हुआ की लोग हाथों-हाथ उसकी मदद करने के लिए पहुंच गए और बाबा के ढाबा पर ग्राहकों की लाइन लग गई अब बाबा के कांता प्रसाद ने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट खोल दिया है।
Delhi: Kanta Prasad, the 80-year-old owner of 'Baba Ka Dhaba', starts a new restaurant in Malviya Nagar.
— ANI (@ANI) December 21, 2020
"We're very happy, god has blessed us. I want to thank people for their help, I appeal to them to visit my restaurant. We will serve Indian & Chinese cuisine here," he says. pic.twitter.com/Rg8YAaJ1zk
आपको बता दें की कांता परशाद के नए-नए ढाबे में फर्नीचर का इंतजाम है इस रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं और इस नए रेस्टोरेंट में काउंटर भी है जहां कांता प्रसाद को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे खाना बना बनाने के साथ-साथ वह सारा हिसाब -किताब देखेंगे और उनके नए रेस्टोरेंट का किचन भी काफी बड़ा है।
This is a example that everyone gets a chance so don't loose hope, things can change for better quickly. The key is लगे रहो 🙂
— Aniruddha Athawale (@aniathawale) December 21, 2020
आपको बता दें खाना तो केवल बाबा ही बनाएंगे लेकिन उनकी मदद के लिए हेल्पर को भी रखा गया है बाबा का ढाबा की कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
2020 is lucky for few persons.
— Amanpreet Singh (@AmanPreetSingh2) December 21, 2020
इन तस्वीरों में कांता प्रसाद काउंटर पर बैठे हुए हैं उन्होंने बातचीत में बताया कि हम बहुत खुश हैं भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है मैं लोगों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट के दौरा करने की अपील करता हूं हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजनपरोसेंगे बाबा की तस्वीरें देखकर लोगों ने भी ट्विटर पर धमाकेदार रिएक्शंस दिए हैं.
This baba is a perfect example of "Kismat palat te der nahi lagti"
— Ankush Chopra (@Ankschopra86) December 21, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WAwowP
0 comments: