उत्तर भारत के अधिकतर शहर शीतलहर की चपेट में है दिल्ली एनसीआर में 3. 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में सर्दी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी राज्यों में जो ठंड हो रही है उसकी मुख्य वजह पहाड़ों पर भारी बर्फबारी है उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में औसतन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है और तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर जितनी अधिक बर्फबारी होगी उतनी ही मैदानों पर ठंड बढ़ेगी और हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में इस समय जबरदस्त बर्फबारी हो रही है।
दिल्ली एनसीआर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा और वहां पर 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया इससे पहले 2011 में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था दिसंबर के आखिर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है मौसम विभाग ने अगले 1 सप्ताह घातक ऐसे ही ठंड रहने का अनुमान जताया है हालांकि एक हफ्ते बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से नीचे होगा और विभाग ने 24 से 30 दिसंबर तक के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा।
मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा ,पश्चिम उत्तर प्रदेश ,उत्तरी राजस्थान और चंडीगढ़ में शीत लहर का अनुमान जताया है आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास पहुंच गया है और दिल्ली में शीत लहर सोमवार तक जारी रहने का अनुमान है अमृतसर के में पारा 0 . 4 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस तक गिरने के साथ-साथ पंजाब हरियाणा में शीत लहर की चपेट है।
वहीं मध्यप्रदेश इन दिनों सर्दी कहर बरपा रही है और दतिया का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास पहुंच गया है मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार मध्य प्रदेश के 23 वेदर स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 3 से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया इनमें से छह वेदर स्टेशन ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ap29Bg
0 comments: