इस होटल की 'बुलेट थाली स्किम '1 घंटे में पूरी थाली चट करने से मिलेगी रॉयल एनफील्ड बाइक ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

आपने 'रॉयल एनफील्ड 'बाइक का नाम तो सुना होगा लेकिन पुणे का एक ऐसा होटल है जहां ऐसा ही ऑफर  पर दे रहा है जहां पर आपको खाना खाने के बाद रॉयल एनफील्ड बाइक मिल सकती है और इस थाली का नाम बुलेट थाली ली है। 



पुणे का शिवराज होटल अपने ग्राहकों के लिए एक अनूठा ऑफर लेकर आया है यहां 4 किलो की बुलेट थाली को अगर आप 60 मिनट में खा लेंगे तो आपको 'रॉयल इनफील्ड 'बाइक इनाम में मिलेगी ये होटल पुणे के बाहरी इलाके में वडगांव मवल इलाके में है कोरोना काल में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनोखा तरीका 'विन ए  बुलेट बाइक 'निकाला है ऐसे समय में जब रेस्टोरेंट्स कोरोना वायरस महामारी के बीच भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं और खुद को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ग्राहकों को लुभाने की यह  स्किम  टीम काम कर रही है। 



इस कांटेक्ट में हिस्सा लेने वाले को एक नॉन वेज थाली को 60 मिनट में खाकर पूरा खत्म करना होगा और जो भी इस थाली को खत्म कर लेगा वह 1. 65  लाख कीमत की रॉयल एनफील्ड बुलेट जीत सकता है इस नॉन वेजिटेरियन बुलेट थाली में 12 व्यंजन है इन व्यंजनों को  4 किलो मटन और मछली से बनाया जाता है इन खास व्यंजनों के नाम है फ्राइड सुरमई ,पाम्पफ्लेट फ्राइड फिश, चिकन तंदूरी ,ड्राई मटन, ग्रेवी मटन ,चिकन मसाला ,कोलुम्बी  प्राण बिरयानी एक खाली की कीमत2500 रूपये  है। 



यहां आने पर आपको इस कॉन्टेस्ट के बैनर दिखेंगे और मैन्यू कार्ड में इस बुलेट थाली कॉन्टेस्ट की पूरी जानकारी दी गई है शिवराज होटल की ऑनर अतुल वाइकर ने रेस्टोरेंट्स के बरामदे में पांच रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक्स लगा कर रखी हुई है इस कांटेस्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है अब तक कई लोग बुलेट थाली कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/392PanO

0 comments: