कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग का काफी क्रेज बढ़ा है।
ऑनलाइन शॉपिंग के कई फायदे भी होते हैं एक तो आप घर बैठे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी हो जाती है दूसरा अगर आप कोई सामान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो जिन्होंने पहले प्रोडक्ट को खरीदा है उनके दिए रिव्यूज पढ़कर अंदाजा लगा लेते हैं किप्रोडक्ट कैसा होगा लेकिन कई बार व्यूज में लिखी बातें आपको हैरान भी करती है।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर एक शख्स ने गाय के गोबर के उपले को कर खरीद लिया और आपको जानकर हैरानी होगी कि ना सिर्फ इस शख्स ने उपले खाए बल्कि इसका टेस्ट भी लिख डाला 'ना भाया केक का स्वाद'
सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा गाय के गोबर से बने उपले के टेस्ट का रिव्यु बायलर हो रहा है शख्स ने उपले को खाया और दुनिया को बताया कि इस का टेस्ट कैसा है रिपोर्ट के मुताबिक संजय अरोड़ा नाम के ट्विटर यूजर ने इस शख्स के रिव्यू को सबसे पहले पढ़ा था उन्हें ऑनलाइन उपले खरीदने थे इसलिए उन्होंने अमेजॉन पर लॉगिन किया था जब उन्होंने अमेजॉन पर उपला खरीदने से पहले उसका रिव्यू पढ़ा वहाँ पर किये गए एक कमेंट में उनका ध्यान खींचा इस कमेंट में उपले का टेस्ट लिखा हुआ है।
शक्स ने लिखा है कि 'उसे उपले टेस्ट पसंद नहीं आया इस शख्स ने उपले को केक समझकर ऑर्डर कर दिया था और जब उपला घर पर डिलीवर हुआ तो उस शख्स ने बकायदा उसे खा लिया इसका टेस्ट होता है उसका टेस्ट केसा है ये बताते उसने लिखा कि ,ऐसा लग रहा था कि जैसे वह घास खा रहा है साथ ही उसने उपले बनाने वाली कंपनी से कहा कि से थोड़ा नरम बनाए करें मेरा वाला केक काफी ड्राई था और इसका टेस्ट कीचड़ जैसा लगा था इसको पढ़ने के बाद संजय अरोड़ा ने इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल शेयर किया जाए यह वायरल हो गया।
स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंनेकेप्शन में लिखा ' यह मेरा भारत है और मैं अपने भारत से प्यार करता हूं ,लोग इस कमेंट को पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं लोगों ने इस शख्स को दुनिया का सबसे बड़ा बेवकूफ घोषित कर दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bVihey
0 comments: