सीढ़ियों से गिरने के बाद निकलने वाली थी जान इस शख्स की ,लेकिन Alexa ने ऐसे बचाई जान

अमेजॉन एलेक्सा का इस्तेमाल आजकल हर कोई हो रहा है इसके चलते लोगों की जिंदगी आसान हो गई है। 


अब एलेक्सा ने एक शख्स को नई जिंदगी देकर नई मिसाल पेश की है वह शख्स हर घड़ी एलेक्सा का शुक्रिया अदा कर रहा है   40 साल के एक ब्रिटिश बॉडीबिल्डर सीढ़ियों से गिर गए थी गिरने के बाद उनकी नसें फट गई जिसके चलते उन्हें उनके ब्लड सरकुलेशन में ब्लॉक हो गया करीब 5 घंटे बाद जब वह होश में आए अपने पैरों को महसूस नहीं कर पाए ऐसा लग रहा था कि मानो पैरों में  लकवा आ गया हो  और उनके घर पर भी कोई नहीं था। 



साथ ही  फोन की पहुंच से भी दूर थी वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा को अपने सामने देख उन्होंने उसकी मदद ली उन्हें उनके घर पर वाई फाई काम कर रहा था और एलेक्सा भी Dante Mcnulty की रेंज में थी    Dante Mcnulty अपने   एलेक्शा से अपने दोस्त के पास फोन लगाया फिर Dante Mcnultyके दोस्त ने 999 फोन मिलाया इसके बाद अस्पताल की एक टीम Dante Mcnulty के घर पहुंची। 



डॉक्टर ने उनकी हालत को देखकर तुरंत उनकी सर्जरी की गई उनकी हालत इतनी खराब थी  कि उनकी सर्जरी के लिए ऑफिसियल  पेपर भी साइन करवाए गए थे अगर उन्हें बचाने के लिए उनके पैरों की काटने जरूरत पड़ी तो उनकीपरमिशन  की जरूरत पड़ने वाली थी डॉक्टर ने इस शख्स की हालत को देखते हुए फौरन सर्जरी शुरू करवा दी उनकी एक्यूट कंडीशन के चलते पैरों से दबाव नहीं हटाया जाता तो उनकी मौत हो जाती एक महीने पर हॉस्पिटल रहने के बाद  Dante Mcnulty को घर भेजा गया था फिलहाल  Dante Mcnulty आराम कर रहे हैं और बीमारी से भी रिकवर  हो रहे हैं अब वह एलेक्शा का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2N7jzZy

0 comments: