डेढ़ साल से अलग रह रहे पति पत्नी के बीच होने वाला था तलाक ,लेकिन ऐसा क्या हुआ की डेढ़ घंटे बच गयी शादी

राजस्थान में चूरू में पति और पत्नी के बीच डेढ़ साल से चल रहा विवाद केवल डेढ़ घंटे में खत्म हो गया। 


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मामले को केवल डेढ़ घंटे में मैं समझा कर एक घर को टूटने से बचा लिया दरअसल दोनों पति-पत्नी के बीच तलाक होने वाला था लेकिन प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया  की काउंसलिंग के बाद डेढ़ साल से एक दूसरे से अलग रह रहे पति पत्नी ने केंद्र पर ही एक दूसरे को माला पहनाकर एक एक बार फिर से साथ रहने का संकल्प किया। 



बीकानेर के महाजन की  सुमित्रा की शादी जिले के सरदारशहर तहसील के दीनदयाल के साथ 2014 में हुई थी शादी के कुछ समय तक तो ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगी और इन झगड़ों ने बड़ा विवाद ले लिया सुमित्रा को जहाँ अपने ससुराल के लोगों से परेशानी थी वहीं दीनदयाल को अपने घर की बातों में अपने ससुराल पक्ष के लोगों की दखलंदाजी से परेशानी थी पति पत्नी का यह विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि मामला पारिवारिक न्यायालय में तलाक तक पहुंच गया.



 पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे पति पत्नी जब न्यायालय में पहुंचे तो चूरू के एडीआर सेंटर में काउंसलिंग की गई वहां के सचिव राजेश दड़िया  ने दोनों को समझाया  राजेश दड़िया की  समझाइस  और  केंद्र की काउंसलिंग से  पति-पत्नी दोनों फिर से नए जीवन की शुरुआत करने का फैसला लिया इतना ही नहीं सेंटर परही दोनों ने  एक-दूसरे को फूल माला पहनाई और पुराने गिले-शिकवे को भूलकर फिर से एक साथ रहने का संकल्प लिया।



  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LbsQ25

Related Posts:

0 comments: