बच्चो ने नहीं की पढ़ाई तो बाप ने दी ऐसी सजा की देखकर उड़ गए सबके होश

माता-पिता को बच्चों का रक्षक माना जाता है लेकिन कई बार माता-पिता ही बच्चों के लिए क्रूर हो जाते हैं। 


ऐसा ही एक मामला सामने आया है पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से जहां आप पिता ने अपने बच्चों को ऐसी सजा दी जो हर किसी को हैरान कर गयी यह मामला पश्चिम बर्दवान जिले के पांडेश्वर के  खुट्टाडीह  इलाके का है जहां शनिवार को पिता ने  पढ़ाई ना करने पर दिल दहलाने वाली सजा दी। 



पढ़ाई नहीं करने पर पिता ने अपनी बेटी के गाल पर गर्म तवा लगा दिया और बेटे के कान इतनी तेजी से खींचा कि उसमें सूजन आ गई वहाँ रहने वालों का कहना है कि बच्चों की शरारत पर उनके मां बाप बच्चों को ऐसी सजा देते हैं जिससे पड़ोसियों की दिल कांप जाते हैं शास्त्रों के मुताबिक पढ़ाई ना करने पर मां बाप अपने बच्चों पर निर्मम अतय्चार  करते रहते हैं। 


पांडवेश्वर के खोट्टाडिह कोलियरी के ईसीएल कर्मी अशोक तिवारी को  अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस से बचने के लिए के लिए कान पकड़करऐसा दुबारा ना  करने का वादा किया लेकिन पड़ोसियों ने कहा कि दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले दोनों बच्चे डरे हुए हैं स्थानीय लोगों के कहा की  पिछले काफी लंबे समय से यह बच्चों पर अत्याचार चल रहा है शनिवार को अत्याचार की बहुत ज्यादा हद हो गई इसी वजह से पड़ोसियों की नजर पड़ी मामले को बिगड़ता देख पिता ने पड़ोसियों के सामने बच्चों पर अत्याचार ना करने का वादा किया। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KoMqYd

0 comments: