कौन है ये शख्स जो इस समय हर किसी को तश्वीर में बीच में घुसा हुआ है ,रातोरात कैसे हो गया वायरल

इस समय इंटरनेट पर एक तस्वीर छाई हुई है जिसमें बुड्ढे चाचा हाथों में ग्लव्स और  मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। 



ऐसे में सभी लोग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह शख्स कौन है और इसकी तस्वीर इतनी वायरल क्यों हो रही है अगर आपने भी इस तस्वीर को कहीं देखा है तो आज हम आपको इसकीपीछे  का पूरा मामला बताते हैं। 



पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक तश्वीर छा रही है वह हर किसी की तस्वीर के साथ नजर आ रहे हैं कोट पहने ,मुंह पर मास्क लगाए ,हाथों में ग्लव्स  इस शख्स को अगर आप नहीं पहचान पाए तो यह अमेरिकी  सांसद बर्नी सेंडर्स  है अमेरिका के नए राष्ट्रपति शपथ समारोह में  बर्नी को कुछ इसी तरह से स्पॉट  किया गया था वह सबसे अलग कुर्सी पर दूर सोशल डिस्टेंसिंग करके बैठे थे और उनके लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते इस पर मिम्स बनने लगे.


 बर्नी की फोटो की काफी चर्चा हो रही है यह कुर्सी पर बैठे बर्नी की फनी तस्वीरें लोग शेयर कर रहे हैं ना सिर्फ   कॉमन लोग बल्कि सेलेब्रिटी भी बर्नी की इस फोटो को  शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाया भारत में भी हर कोई इस तस्वीर को अपने साथ शेयर कर रहे हैं अब तो इसे बकायदा बर्नी सेंडर्स  अटायर कैंपेन की तरह ही चलाया जा रहा है इस तस्वीर के प्रिंट के स्वेटर और टीशर्ट भी बिक रहे हैं कई जगह इस कैरेक्टर को घुसा दिया गया है कई फिल्मों के सीन आज कई फिल्मों के पोस्टर भी इस तस्वीर को घुसा दिया गया है। 



  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3afFo0L

0 comments: