मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार यात्री ने अपनी कार को थाईलैंड के हवाई अड्डे के रनवे पर चला दिया।
वह कार यात्री ड्रग्स के नशे में बताया जा रहा है मंगलवार कोहैरान करने वाली एक घटना में कर्मचारियों ने हवाई अड्डे पर देखा कि एक आदमी अपनी कार को लेकर एक विमान की ओर बढ़ रहा है जो बैंकॉक के सुवर्ण भूमि में हवाई अड्डे पर उतरा था घटना के वीडियो से पता चलता है कि हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा आदमी को हवाई पट्टी से दूर भगाया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो ग्राउंड स्टाफ के एक व्यक्ति द्वारा फिल्माया गया था वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया आप यहां पर इस वीडियो में देख सकते हैं अपनी कार को रनवे की तरफ दौड़ा रहा है वीडियो लेने वाले व्यक्ति को आप कहते हुए भी सुन सकते हैं कि 'मुझे नहीं पता की कार कैसे आ रनवे पर गई हवाई अड्डे एक ऐसी मूल्यवान कंपनी है लेकिन वह कार को हवाई अड्डे पर जाने से रोकने में कामयाब नहीं हुए यह सुरक्षा का उल्लंघन है जो काफी भयानक है।
वही उस बारे में थाईलैंड के हवाई अड्डे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आदमी जल्दी पकड़ा गया और बाद में उसकी पहचान एकप्राथीपत मासाकुल के रूप में हुई हवाई अड्डे की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर मासाकुल ने दावा किया है कि उन्होंने गलत मोड़ ले लिया थाअधिकारियों का कहना है कि मेथामफेटामाइन पर हाई था. उनके वाहन के अंदर ड्रग्स भी पाए गए हैं।
งามไส้ บริษัทหมื่นล้าน AOT ปล่อยให้ รถ ที่ไม่ได้รับอนุญาตบุกเข้าไปวิ่งพล่านข้างเครื่องบินนี่คือ safety & security breach ที่ร้ายแรงมากครับ #สาระการบินน่ารู้ pic.twitter.com/MwkPNHawDe— คนไทยไม่ยอม YNWA (@Khongsak) January 14, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38TEyre
0 comments: