ये है देश की ऐसी नदी जिसमे से निकलता सोना ,यहां के आदिवासी भरते है इसी नदी से सोना निकालकर अपना पेट

भारत में ऐसी नदी है जिसमें सोना निकलता है आपको शायद सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। 



सोने की इस नदी में से  सालों से सोना निकला जा रहा है और यहां के लोग इस में से सोना निकाल कर अपना जीवन बसर करते हैं झारखंड के रत्नगर्भा  मेंस्वर्ण  रेखा नाम की नदी बहती है और इस नदी में से सोना निकलता है यह नदी झारखंड पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बहती  है कुछ जगहों में इस नदी कोसुबर्ण रेखा भी कहा जाता है। 



स्वर्ण रेखा नदी दक्षिण पश्चिम में स्थित नगड़ी गांव में रानीचुआ  नाम की जगह से निकलकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है इस नदी की कुल लंबाई 474 किलोमीटर है स्वर्ण  रेखा और उसकी सहायक नदी  करकरी में सोने के कण पाए जाते हैं लोगों का मानना है कि सोने के कण करकरी नदी से बहकर  ही स्वर्ण रेखा नदी में पहुंचते हैं लेकिन आजतक बना  हुआ है इन दोनों नदियों में सोना आता कहां से हैं। 



झारखंड में नदी के पास रहने वाले लोग  रेत को छानकर अपना  पेट भरता है   यहां का एक व्यक्ति महीने में सत्तर से अस्सी सोने के कण इकट्ठा  पाता है सोने के इनका आकार चावल केजितना  होता है यहां के आदिवासी लोग बारिश इसके अलावा पूरे साल यही काम करते हैं।  



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3i4skio

0 comments: