अब बकरियों में आयी इस बीमारी ने ला दिया सबको सकते में ,सम्पर्क में आने से इंसान भी हुए संक्रमित

कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में जिस तरह से तहलका मचा उससे अब तक दुनिया उबर भी नहीं पाई है।  




लेकिन अब धीरे-धीरे इस बीमारी से निजात पाने की कोशिश की जा रही है अब नीदरलैंड के दक्षिण हिस्से में रहने वाले लोग निमोनिया के शिकार होने में लगे हैं देश के इस हिस्से में  बकरियों के फार्म स्थित है और बकरियों के संपर्क में आने वाले लोगों को निमोनिया के लक्षण जैसे देखे जा रहे हैं इतने दिनों से बर्ड फ्लू ने भारत  में तहलका मचा रखा है उसी तरह नीदरलैंड बकरियों में भी महामारी की शुरुआत हो चुकी है। 


दरअसल ऐसा इसलिए किया कहा जा रहा है क्योंकि 2008 मेंनीदरलैंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित डेरी फार्म में बकरियों के बीच गर्भपात के मामलों में बढ़ोतरी हुई इसके बाद पशु चिकित्सकों ने बकरियों के नमूने भेजें उस समय 9 में से 10 नमूनों का कोई जवाब नहीं आया नीदरलैंड के नूर्ड ब्राम्ब्रन्ट प्रांत में  र 2008 में श्वांससंक्रमण Q बुखार के प्रकोप की पुष्टि हुई इस बीमारी ने भेड़ ,बकरी और मवेशियों सहित पशुओं को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। 


अब नीदरलैंड के लोगों के लिए यह बीमारी भयानक रोग बनकर उभर गई क्योंकि अब लोग भी इसकी चपेट में आने लगे हैं सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए 50,000 बकरियों को मारने का आदेश दिया है कई लोगों को इस बीमारी के वजह से  दिल का दौरा पड़ा है इस बीमारी की वजह से 95 लोगों की मौत भी हो गई है। 


एक बार फिर से नीदरलैंड के बकरियों के फॉर्म में इस रोग के सबूत मिल रहे हैं और वैज्ञानिक एवम पशु विशेषज्ञों नेनिमोनिया के मानव  मामलों को बकरी के फार्मो से जुड़ा है डॉक्टरों का कहना है कि बकरी के फार्म के पास रहने वाले लोगों में 20 से 55 फ़ीसदी अधिक निमोनिया के शिकार होने की संभावना है जो लोग फार्म के निकट रहते हैं उनमें इसका खतरा अधिक है बताया जा रहा है कि एक से डेढ़ किलो मीटर कीरेडियस में रहने वाले लोगों में निमोनिया का खतरा अधिक है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3qQZvcD

0 comments: