इतने देशो में मची होड़ भारत की वेक्सीन पाने की ,पत्र लिख कर पीएम मोदी से कर रहे है अनुरोध

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। 


अन्य देश  भी भारत की वैक्सीन को लेने के लिए होड़ मची हुई है स्थिति है कि दुनिया के 12 देशों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए भारत से संपर्क किया है इससे वैक्सीन हब के रूप से भारत की साख और मजबूत हुई भारत में 16 जनवरी को कोरोना के खिलाफ वेक्सिनेशन शुरुआत हुयी  है और कोरोना के  खिलाफ टीकाकरण अभियान में काफी कम साइड इफेक्ट देखे गए इसे देखते हुए दुनिया के कई देशों ने  इसमें दिलचस्पी दिखाई डोमिनिकन रिपब्लिक के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया .



वहीं ब्राजील ने भी वैक्सीन लेने के लिए विशेष विमान भारत भेजा है वहां के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री मोदी को लिखकर पत्र लिखकर  वेक्सीन भेजने का अनुरोध कर चुके हैं बोलीविया कि सरकार ने 50 लाख वेक्सीन के लिए केभारत  साथ करार किया है इसके साथ ही नेपाल,बांग्लादेश और कई पड़ोसी देशों को सद भावना के तौर पर वैक्सीन भेजी जा रही है भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल से दोस्ती निभाते हुए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 20 लाख और 10लाख डोज भेजी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों मित्र देशों को यह वैक्सीन फ्री में दी गई है। 



  भारत जल्दी ही म्यानमार और सेशेल्स को भी वैक्सीन की आपूर्ति करेगा और सुनने में आ रहा है कि कि म्यांमार को शुक्रवार को कोविशिलङ 15लाख  खुराक भेजी जाएगी इससे पहले डेढ़ लाख खुराक भूटान  और एक लाख  डोज  मालदीव को भेजी गई थी भारत ने घोषणा की थी कि वह अपने पड़ोसी देशों भूटान ,मालदी,व बांग्लादेश ,नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स  को बहुत जल्दी वैक्सीन की आपूर्ति करेगा जबकि श्रीलंका अफगानिस्तान और मॉरिशस की वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी जहां की नियामक संस्थाएं भारतीय वैक्सीन की स्वीकृति प्रदान कर देगी। 




 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y51uxi

0 comments: