OMG :प्ब्जी मोबाईल ने 6 दिनों में किये इतने लाख चीटिंग करने वालो और हैकर्स का अकाउंट परमानेंट सस्पेंड

 पब्जी में पूरी दुनिया में लगभग 60 करोड यूजर्स है भारत में भले ही पबजी मोबाइल इस समय बैन  है लेकिन दूसरे देशों में अभी भी एक गेम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। 



लेकिन भारत में इस गेम का यूजर स्पेस काफी बड़ा है और कंपनीभारत में फिर से एंट्री  की कोशिश में लगी हुई है पब्जी ने पॉपुलेरिटी के मामले  में दूसरे कई गेम्स को काफी पीछे छोड़ दिया है हालांकि इसकी पॉपुलेरिटी  के बड़ा चैलेंज चीटिंग है। 



 हैकर्स लगातार चीट्स के चलते नॉर्मल यूजर्स से एडवांटेज लेते हैं पब्जी गेम लगाम लगाने के लिए हमेशा इसकी पैरंट कंपनीटेसेन्ट  प्लेयर्स कोबेन करती रहती है कंपनी ने अपने लेटेस्टमूव  8 जनवरी से 14 जनवरी 2021 के बीच 12 ,217 , 342 अकाउंट को पबजी मोबाइल से परमानेंट कर दिया है जो इस दौरान हैकिंग और चीटिंग में लिप्त पाए गए थे। 



अब प्ब्जी मोबाइल ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल दी है पब्जी ने जानकारी शेयर की है इनमें से 48  परसेंट हैकर्स ऑटो ऐम हैक्स और अपने कैरेक्टर मॉडल्स में चेंज के चलते बैन किया गया है   के जरिए  एक ट्वीट जरिये पबजी मोबाइल ने पूरी जानकारी  दी।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sN3skk

0 comments: