आपने कई बार देखा होगा कि कम उम्र में ही बच्चे 10 वीं 12वीं पास कर लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया छत्तीसगढ़ के लिवजोत का जो 11 वर्ष 4 महीने की उम्र में ही शिक्षा मंडल में दसवीं की कक्षा की परीक्षा देंगे वैसे तो पांचवी कक्षा में दुर्ग के माइल स्टोन स्कूल में पढ़ता है लेकिन उसकी आई क्यू लेवल काफी अच्छा है इसके आईक्यू लेवल के बलबूते पर वह 10वीं की एग्जाम देगा उसके पिता गुरविंदर ने 15 अक्टूबर 2020 को माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष और सचिव के पास अर्जी लगाई थी कि उनके बेटे का आईक्यू 16 साल के बच्चे जितना है इसलिए उसे दसवीं की परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाए।
छत्तीसगढ़ माशीम में यह प्रावधान है कि किसी भी छात्र के आईक्यू जाँच के बाद परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है इसके लिए लिवजोत का शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में IQ टेस्ट करवाया और रिपोर्ट माशिमं के समक्ष रखी गयी तो लिवजोत को 2020-21 की 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति मिल गयी।
लिवजोत का कहना है कि उसने दसवीं के सिलेबस की पढ़ाई शुरू भी कर दी और आगे चलकर वह वैज्ञानिक बनना चाहते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर विजय गोयल ने कहा कि जो पांचवी कक्षा के छात्र हैं और उनके आवेदन पर उनका आईक्यू जांचा गया इसके बाद परीक्षा फल समिति की सहमति के आधार पर दसवीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39FCy68
0 comments: