उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला उससे हर कोई हर किसीरूह काँप गई।
दो एनटीपीसी प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है और इस घटना में 150 लोगों के लापता होने की खबर है वहीं अब तक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं इसी बीच रेस्क्यू में आईटीबीपी के जवानों ने तपोवन की टनल में फंसे हुए लोगों को निकाला है।
मौत से जंग जीतकर वापस आए लोग इस दौरान काफी खुश नजर आए और जैसे ही लोगों को टनल से बाहर निकाला गया उनके चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी तपोवन के टनल में 25 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए थे फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी था।
जेसीबी मशीन से मलबा साफ करके उन मजदूरों को निकाला गया आप यहां पर इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से टनल से मजदूरों को निकाला गया।
#WATCH | Uttarakhand: ITBP personnel rescue one person who was trapped in the tunnel near Tapovan dam in Chamoli.Rescue operation underway.(Video Source: ITBP) pic.twitter.com/RO91YhIdyo— ANI (@ANI) February 7, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aHQjR5
0 comments: