उत्तराखंड के चमोली जिले में बाढ़ से स्थिति तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना की सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
वहीं सोशल मीडिया पर इस समय कुत्ते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो आपको काफी इमोशनल कर देगा इस वीडियो के अनुसार सुरंग के बाहर यह कुत्ता पिछले 3 दिनों से अपने मालिकों का इंतजार कर रहा है दरअसल यहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों के साथ यह कुत्ता काफी घुलमिल गया है क्योंकि यह लोग काम के दौरान उसे भी अपने साथ खाना खिलाती थी इसी वजह से यह उनसे घूल -मिल गया और यहां बैठकर उनका इंतजार कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक आपदा के समय यह कुत्ता यहां मौजूद नहीं था लेकिन जब वह वापस लौटा तो वहां सब कुछ बदल चुका था जो लोग उसे रोजाना दिखाई देते थे अब यहां पर नहीं थी इस आपदा में जीवित बचे 34 वर्षीय राजेंद्र कुमार ने कहा कि जब हम यहां काम करते थे तो हम इसे खाना देते थे और यह दिन भर यही हमारे साथ रहता था।
साइड का काम खत्म होने के बाद वहां से चला जाता था इस कुत्ते की उम्र 2 साल है और उसका जन्म उस समय हुआ था जब इस जगह परप्रोजेक्ट शुरु हो चुका था और उन्होंने बताया कि वह हमारे पास ही रह कर बड़ा हुआ था लेकिन जिस दिन हादसा हुआ यह कुत्ता यहाँ नहीं था।
कुत्ता रात में नीचे चला गया लेकिन जब वापस आया तो उसे वहां कोई भी पहचान वाला आदमी नहीं मिला इसलिए वह यहां पर दुखी था अब यह कुत्ता सुरंग के बाहर बैठकर अपने मालिकों का इंतजार कर रहा है।
This will melt your heart. He is blackie & he is most probably waiting for his owner to be rescued from the tapovan tunnel. What a heartwarming story. Via @AFP pic.twitter.com/yVG6A58DTW
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 12, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bcSdJR
0 comments: