इन दिनों डाटा प्राइवेसी को लेकर पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है जब से व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की घोषणा की है सभी लोग सहमे हुए हैं।
साथ ही फ्री डाटा फेसबुक के साथ शेयर किए जाने को लेकर काफी परेशान हो गए हैं अब यूजर्स फेसबुक द्वारा लिए जा रहे डाटा को लेकर भी सतर्क हो गए हैं आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने लोकेशन और कांटेक्ट लिस्ट का डाटा फेसबुक से बचा सकते हैं आपको बता दें की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत में फेसबुक यूजर्स की डाटा का खूब इस्तेमाल किया गया था।
आपने शयद ध्यान न दिया हो लेकिन आपके फोन में off-Facebook activity-tracking feature एक्टिवेट है जिसकी मदद से फेसबुक आपके फोन की हर गतिविधि पर नजर रखता है फेसबुक आपके मोबाइल और डेस्कटॉप से कई महत्वपूर्ण डाटा ले लेता है दूसरे ऐप से खरीदे जाने वाले सामान की डिटेल ,कार्ट में रखे आइटम और सर्च किए जा रही चीजों का डाटा लिया जाता है इसके अलावा आपके कांटेक्ट विज्ञापन और लोकेशन तक का डाटा लिया जाता है।
फेसबुक को आपके घर का एड्रेस तक पता हैअगर आप चाहते है की आपके साथ ये सब न हो तो इसके लिए आप सबसे पहले फेसबुक ऐप को खोलें अब यहां पर आप ऑप्शन मेनू में जाए यहां सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें ,परमिशन टैब को खोलें या रिफ्यूज्ड परमीशन फॉर ऑल सेटिंग को सेलेक्ट करें अपने फेसबुक ऐप की सेटिंग में हम बर्गर आइकन पर क्लिक करें यहां सेटिंग एंड प्राइवेसी खोलें यहां पर और फेसबुक एक्टिविटी पर टेप करें इसके अलावा क्लियर हिस्ट्री को भी चुने।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NZgRFL
0 comments: