ये महिला हर आने वाले भूखे व्यक्ति को अपनी स्टॉल पर खिलाती है बिरयानी ,हर तरफ हो रही है महिला की तारीफ

 किसी भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा धर्म माना जाता है अक्सर आपने सुना होगा कि अगर कोई भूखा  है तो उसे कभी भी अपने दरवाजे से भूखा ना लौटाए। 



ऐसा ही एक महिला जो भूखे लोगों को मुफ्त में बिरयानी खिलाती  है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाली महिला ने अपने घर के बाहर ही बिरयानी स्टोर लगा रखी है और ₹20 में एक बिरयानी की प्लेट देती है। 



लेकिन उनकी स्टॉल पर जब कोई भूखा व्यक्ति  आता है और उसके पास बिरयानी खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो ऐसे लोगों को मुफ्त में भरपेट बिरयानी खिलाती है महिला का कहना है कि मेरा इरादा केवल उन लोगों को भोजन प्रदान करना है जो भूखे हैं। 



में २० रूपये प्लेट में बिरयानी बेचती हूं लेकिन जिनके पास पैसे नहीं है वो मुफ्त में एक डिब्बा बिरयानी ले सकते हैं कोयंबटूर इस महिला की चारों तरफ तारीफ हो रही है और इन्हें देखकर लोगोंको सिख लेनी चाहिए कि भूखे और जरूरतमंद लोगों की जरूर मदद करें।

 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jreJT0

Related Posts:

0 comments: