ओडिशा के मयूरभंज में रहने वाले किसान ने सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली बैटरी कार का निर्माण किया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तक चल सकती है।
किसान का कहना है कि इस कार को उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही कुछ लोगों की मदद से बनाया है एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उड़ीसा के मयूरभंज के करंजिया उपमंडल के रहने वाले किसान सुशील अग्रवाल ने बताया कि इस कार में 850 वाट की मोटर लगी हुई है कार में 100 एएच/54 वोल्ट की बैटरी लगी हुई है जो करीब साढ़े आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है सुशील अग्रवाल ने बताया कि बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है लेकिन इस तरह की बैटरी ज्यादा होती है यह करीब 10 साल तक चल सकती है।
एक बार बैटरी चार्ज हो जाने के बाद कार करीब 300 किलोमीटर तक चल सकती है उन्होंने बताया की कार की मोटर बांधने से लेकर बिजली फिटिंग और चेचिस का काम उन्होंने दो मेकेनिकों की मदद से अपने वर्कशॉप में ही किया उन्होंने इलेक्ट्रिक काम के बारे में एक दोस्त से सलाह थी सुशील ने कार को बनाने की शुरुआत लॉकडाउन में 3 महीने पहले की थी जो अभी भी शुरुआती ढांचे में है।
सुशील को कार बनाने का आईडिया लॉक डाउन के दौरान ही आया था उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान में घर पर ही था मैं जानता था कि लॉकडाउन की पाबंदी हटने के बाद पेट्रोल -डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी इसलिए मैंने अपनी कार बनाने का फैसला किया मैंने कुछ किताबें और यूट्यूब वीडियो देखकर पूरी कार को बनाया।
वही मयूरभंज आरटीओ अधिकारी गोपाल दास का कहना है किमुझे यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सोलर से चार्ज होने वाली कार बनाने की कोशिश की है ऐसी गाड़ियां मोटर इंडस्ट्री का भविष्य है जो प्रदूषण नहीं फैलाती है उन्होंने कहा कि इस तरह के अविष्कार को बढ़ावा देना चाहिए कार की सेफ्टी ,कंफर्ट और वर्क कैपेसिटी में सुधार के लिएएआरएआई, सीआईआरटी जैसी भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा भी मदद की जानी चाहिए ताकि इसका उपयोग सड़को पर ही किया जा सके।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tnllFx
0 comments: