सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और उसने पटरी पर दौड़ लगानी शुरू कर दी।
उस समय जो भी प्लेटफार्म पर था वह भी उसे देखकर काफी हैरान रह गए दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी थी उसके पास से हाथी निकला और पटरी पर दौड़ लगाना शुरू कर दी ये विडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें...— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 27, 2021
वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी प्लेटफार्म के पास ही पटरी पर तेजी से चल रहा है वहां पर कुछ लोग मौजूद हैं जो कैमरा निकाल कर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे हैं वह बिना किसी परेशानी के शांति से पटरी पर चल रहा है।
#गजानन_एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच चुकी है!
— Ranjeet Singh (@airworthiness21) March 27, 2021
इस वीडियो को आईपीएस ने 27 मार्च को शेयर किया था जिसके अब तक 22000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं कई लोगों ने इस पररिएक्शन भी दिए हैं।
यात्रीगण ध्यान देंकन्याकुमारी से चलकर कश्मीर जाने वाली #हाथी_एक्सप्रेस कुछ ही देर में प्लेटफार्म नंबर 6 पर आने वाली हैसेल्फी लेने के लिए फोन निकाल कर तैयार रहेंजय हिंद सर😀😀— Prabhu Meena Chaksu (@PrabhuJharwal) March 27, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2O3me7i
0 comments: