महाराष्ट्र के पुणे से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है यह एक म्युनिसिपल स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील में जानवरों का खाना सप्लाई कर दिया गया।
जिसके बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सारा सामान जप्त किया यह मामला पुणे के स्कूल नंबर 58 गया जिसे भारत की सबसे अमीर नगर निगम में से एक पुणे नगर निगम द्वारा चलाया जाता है जब स्कूल के अधिकारी इस सामान को ट्रक से उतरवा रहे थे तो उन्हें पता चला कि मिड डे मील के नाम पर पशुओं का चारा दिया गया है।
इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी'एफडीए' को दी जिसके बाद fda ने सारा सामान जप्त कर लिया वही पुणे के मेयर मुरलीधरन मोहोल ने कहा ,कि मिड डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास खाने को बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जानवरों के खाने को स्टूडेंट के लिए मिड डे मील के रूप में भेजा गया है।
हम इस मामले की जांच की मांग करते हैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Maharashtra: A Govt school in Pune received cattle fodder, instead of mid-day meal for students.Pune Mayor says, "Mid-day meal scheme is run by state govt. Municipal corporation is responsible for only distribution among students. It's very unfortunate. An inquiry is demanded." pic.twitter.com/9cO1wcfefQ— ANI (@ANI) March 19, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/312QBxH
0 comments: