सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होते हैं जिनमें कईयों को देखकर तो आप भी हंसी भी नहीं रोक पाते हैं।
ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें कुत्ते की मजेदार हरकत ने लोगों का दिन बना दिया इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता स्विमिंग पूल के किनारे खड़ा है और स्विमिंग पूल में तैरती हुई बॉल को देख रहा है।
उसे देख कर लग रहा है कि वहबॉल को लेना चाहता है कुछ ही देर बाद कुत्ता चारों तरफ देखता है और स्विमिंग पूल में पड़े एक पट्टे पर पैर रखकर उतर जाता है कुत्ता जैसे ही उतरता है वह पट्टा अपना संतुलन खोने लगता है और डगमगाने लगता है।
कुत्ता किसी तरह से खुद को संभालते हुए बॉल को अपने मुंह में लेता है और किनारे पर पहुंचता है इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया और लोग कुत्ते के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं।
Where there’s a will there’s a way. 😏😜 pic.twitter.com/JCVePxLN6p
— Fred Schultz (@fred035schultz) April 9, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/328bKH6
0 comments: