महराष्ट्र में लगा लॉकडाउन तो वायरल हुयी श्री देवी और जया पर्दा की ये ब्लेक एंड व्हाइट तश्वीर

महाराष्ट्र सरकार ने  रविवार को नई गाइडलाइंस की घोषणा की है जिसमें वीकेंड पर सख्त लॉकडाउन शामिल है। 



 कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच  सेलिब्रिटी स्टाइलिश और उद्यमी पर्निया कुरेशी ने ऐसी फोटो शेयर की है जो लोगों के दिमाग को शांत कर देगी पर्निया  ने बॉलीवुड फैंस को खुश कर दिया उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता जयप्रदा के साथ श्रीदेवी की पुरानी ब्लैक एंड वाइट तश्वीर शेयर की। 




श्रीदेवी और जयाप्रदा दोनों आश्चर्य भाव से देख रही है उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा ,'महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वास्तविकता इस तरह से स्थापित की गई ' में फोटो में आप देख सकते हैं यह दोनों एक्ट्रेस की मुंह खुले हुए हैं और  मुँह पर हाथ रख कर हैरानी से देखते हुए नजर आ रही है। 





इस पोस्ट पर कई हजार लाइक्स के हैं कमेंट में कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं यह फिल्म तोहफा की सेट  से ली गई तस्वीर है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3t2EP2N whiteac.html

Related Posts:

0 comments: