पहलवान शुशील कुमार के काले कारनामे अब आ रहे है दुनिया के सामने ,एक और पीड़ित आया सामने जिस पर सुशील कुमार ने ढाया था जुर्म

पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में पुलिस के शिकंजे में आए हैं सुशील पहल कुमार की गिरफ्तारी के बाद ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जो आज तक उनके आतंक के किसी न किसी तरह से शिकार थे। 


मॉडल टाउन के एक दुकानदार का आरोप है कि सुशील कुमार ने उन्हें जमकर पीटा था लेकिन शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी मॉडल टाउन में राशन की दुकान और आटा चक्की चलाने वाले सतीश गोयल के मुताबिक पिछले 18 साल से उनकी दूकान  से छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानो  के लिए राशन जाता था यह राशन करीब 300 पहलवानों के लिए जाता था। 



2020 को  कोरोना काल से पहले भी उन्होंने चार लाख का राशन छत्रसाल स्टेडियम में दिया था लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले गोयल के मुताबिक नए कोच अशोक कुमार आए जबकि पुराने कोच  विरेंद्र का ट्रांसफर हो गया कोच  अशोक कुमार ने कहा कि जब पहलवान आएंगे तो उनके पैसे दे देंगे सतीश गोयल के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान भी साथ 70 बच्चे वहां पर रहते थे एक दिन सतीश गोयल के पास कोच अशोक कुमार का फोन आया और उन्होंने कहा कि पिछली पर्चियां भी मुझे दे दो सतीश ने राशन की सभी पर्ची अशोक को दे दी। 



सतीश गोयल को दिन ठीक से याद नहीं है लेकिन उन्होंने बताया यह 2020 जून - जुलाई का महीना था उनके पास स्टेडियम से फोन आया कि आपको सुशील पहलवान से मिलवा देते हैं पैसे आपको मिल जाएंगे सतीश का आरोप है कि वह स्टेडियम में पहुंचे वहां सुशील करीब 40-50 पहलवान मौजूद थे जैसे सतीश ने पैसों की बात की सुशील कुमार से की तो वो भड़क गए। 



 सतीश का कहना था कि सुशील ने कहा कि राशन जिसने लिया था वही पैसे देगा सतीश ने जब कहा कि जिन्होंने राशन लिया था उनका तो ट्रांसफर हो गया है आप हेड है आप पैसे दो इस पर और सुशील ने उनको पीटना शुरू कर दिया पहले सुशील ने मारा उसके बाद करीब 40-50 पहलवानों ने इनके साथ बुरी तरह से मारपीट कि। 



जैसे -तैसे वह अपनी जान बचाकर भागे  सतीश को भी विश्वास नहीं हो पा रहा था कि उनके साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है अट्ठारह उन्नीस साल से जो पहलवान इनका आटा खाकर पहलवानी कर रहे हैं वह ऐसा कैसे कर सकते हैं कुछ दिनों तो वह सदमे में रहे फिर उन्होंने पिछले साल सितंबर के महीने में इस मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में दी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

.  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vGJKYe

Related Posts:

0 comments: