सड़क के किनारे बैठकर आम बेचने की पांचवी क्लास की छात्रा की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई कि उसकी सारे अरमान पूरे हो गए।
एक शख्स ने इस लड़की को 12 आम के बदले सवा लाख रुपए दिए यह आम खास नहीं थे इसके लिए इतनी कीमत मिली बल्कि पढ़ाई को लेकर इस बच्ची के अंदर जुनून को देखकर इस शख्स ने इतनी महंगी कीमत में यह आम खरीदे।
झारखंड के जमशेदपुर में स्ट्रेट माइल रोड के बंगला नंबर 47 के आउटहाउस में रहने वाली 11 वर्षीय तुलसी पांचवी क्लास की छात्रा है उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए उसके परिवार वाले उसे पढ़ा तो रहे हैं लेकिन कोरोना काल में स्कूल बंद हो गए और स्कूल बंद होने के बाद ऑनलाइन क्लास शुरू हुई तो तुलसी की पढ़ाई ठप हो गई ऑनलाइन क्लास लेने के लिए उसके पास स्मार्टफोन नहीं था इसलिए तुलसी ने नए फोन के लिए पैसा जुटाने के लिए आम बेचने का फैसला लिया।
तुलसी बंगला के बगीचे में लगे आम के पेड़ से रोज पके आम तोड़कर लाती है रोज उन्हें सड़क पर बेच रही थी इस दौरान तुलसी की यह पूरी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पढ़ाई के लिए मजबूरी में आम बेचने तुलसी की कहानी जब मुंबई के रहने वाले वैल्युएबल एडुटेंमेंट कंपनी के वाइस चेयरमैन अमेया हेते तक पहुंची तो उन्होंने उसकी मदद करने के लिए कदम आगे बढ़ाया।
बड़े व्यवसाई ने बच्ची से 12 आम ₹1,20,000 में खरीद ली है वही इस मदद के बाद तुलसी ने ₹13000 में स्मार्टफोन फोन खरीदा और बाकी की रकम को उसने आगे की पढ़ाई के लिए बचाया इस मदद के बाद अब तुलसी आम नहीं बेच रही है बल्कि घर में रहकर पढ़ाई कर रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3h4ZuPS
0 comments: