सोशल मीडिया के जरिए हमें कई बार ऐसे सीन देखने को मिलते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आपने रास्ते पर चलते करतब दिखाने वाले कलाकारों को सर्कस में देखा होगा लेकिन यह नजारा किसी सर्कस का नहीं है।
वीडियो में स्ट्रीट डॉग दिखाई दे रहा है और ताजुब यह है कि स्ट्रीट डॉग सड़क पर नहीं बल्कि आसमान में टंगे बिजली के तारों पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है इस कुत्ते को इस प्रकार बिजली के तारों पर चलने का वीडियो सभी को हैरानी में डाल रहा है और हैरानी वाली बात यह है कि आखिर एक कुत्ता इतनी ऊंचाई पर बिजली के तारों पर पहुंचा कैसे।
13 सेकंड का वीडियो अभी तक लाखों बार ट्विटर पर देखा जा चुका है आश्चर्य की बात यह है कि कुत्ता इन तारों पर खड़ा होकर संतुलन बनाने में भी सफल रहा इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट किए हैं कई लोगों ने कुत्ते की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
That’s something you don’t see everyday. 😳🤯🐶 pic.twitter.com/MbAfRGIiqF
— Fred Schultz (@fred035schultz) May 28, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SWTpvg
0 comments: