सोशल मीडिया ऐसी चीज है जिस पर कोई चीजें ट्रेंड हो जाती है तो वह काफी वायरल भी हो जाती है।
अक्सर वायरल वीडियो और तस्वीर की वजह से ट्रेंड बन जाते हैं फिलहाल इस समय फूड डिलीवरी स्विगी कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके जवाब में यूपी पुलिस ने मजेदार तरीके से जवाब दिया इसके बाद वह काफी ट्रोल करने लगा स्विगी ने अपने आधिकारिक र ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया ऐसा था कि जिस पर ज्यादा से ज्यादा लोग इंवॉल्व हो गए और मजेदार रिप्लाई देने लगे।
इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने ऐसा कमेंट कर दिया जो चर्चा में हैस्विगी भी इस रिट्वीट को पढ़कर हैरान है दरअसल फूड डिलीवरी कंपनी एक बात कही ट्वीट में स्विगी ने लिखा, 'आप सभी को खुश नहीं रख सकते, आप .... नहीं हैं लोगों से कहा कि वे अपने मुताबिक खाली जगह भरे फिर क्या था।
लोगों के कमेंट का मजेदार सिलसिला शुरू हो गया यूपी पुलिस ने भी इस ट्वीट पर जवाब देकर ट्रेंड को और पॉपुलर कर दिया यूपी पुलिस ने लिखा 'आप हर समस्या का समाधान नहीं कर आप आप यूपी 112 नहीं है' यूपी पुलिस ने स्विगी के खाली स्थान पर 112 हेल्पलाइन नंबर लिखा इसके बाद यह ट्वीट जमकर वायरल हो गया।
You can't solve every problem, you're not UP 112.. https://t.co/L3pNukQamM
— UP POLICE (@Uppolice) June 24, 2021
.इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35XMOny
0 comments: